मंडलायुक्त ने जनता दरबार लगाकर किया शिकायतों का निराकरण

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- कुमाऊॅ मण्डल आयुक्त शिविर कार्यालय में मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग डेढ दर्जन लोगो द्वारा अपनी समस्यायें प्रमुखता से उठाई। शनिवार को प्राप्त शिकायतों में मुख्य रूप से भूमि कब्जा, पैमाइश, राशन कार्ड, बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने, खेल मैदान का निर्माण कराने, पुस्तैनी भवन पर कब्जा दिलाने, सरकारी नाले पर अतिक्रमण हटाने के साथ ही भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराये जाने को लेकर रही।


जनता दरबार में लोगो की समस्याओं से रूबरू होते हुए आयुक्त द्वारा सभी शिकायकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निस्तारण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये। इस दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल के नर्सिंग कालेज में नर्सिंग ट्यूटर पद पर संविदा पर नियुक्त महिलाओं ने नौकरी से निकाले जाने तथा पुनः सेवायोजित कराये जाने की शिकायत की गई। इस पर आयुक्त ने अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा से दूरभाष पर वार्ता कर नर्सिंग ट्यूटरों को नर्सिंग कालेजों के रिक्त पदों पर सेवायोजित कराये जाने को कहा। बैठक में पोक्सिपो कम्पनी से निकाले गये कार्मिकों द्वारा कम्पनी के पुनः चालू होने पर सेवा में रखे जाने का प्रार्थना पत्र दिया। इस पर आयुक्त द्वारा प्लांट चालू होने पर पूर्व नियोजित कार्मिकों को वरीयता के आधार पर रखे जाने का प्रयास किया जायेगा। जगतपुर गौलापार की महिला द्वारा खरीदी जमीन पर कब्जा दिलाने की समस्या रखी। इस पर आयुक्त द्वारा उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।


जनता दरबार में देवलचौड के गोविन्द सिंह कार्की द्वारा वर्ग-4 भूमि अपने नाम करने, राजेन्द्र कुमार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनाये जाने, साहुकारा लाईन नैनीताल रोड की महिला द्वारा पुस्तैनी भवन में कब्जा दिलाये जाने, कालाढंुगी पाण्डे गांव के संदीप द्वारा सरकारी कब्जे पर रास्ता निर्माण रोके जाने के अलावा ग्राम लौका के रामशंकर द्वारा 40 एकड़ सरकारी भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से हटाये जाने की शिकायत प्रमुखता से रखी। आयुक्त ने सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना के घायलों के उपचार के प्रति सरकार गंभीर - रेखा आर्या
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page