मणिपुर हिंसा को लेकर अब भाजपा में विरोध, बिहार में विनोद शर्मा दिया पार्टी से इस्तीफा

Share this! (ख़बर साझा करें)

बिहार – मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी में भी विरोध के स्वर उठने लगे है. बिहार भाजपा के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. श्री शर्मा ने सीएम एन बीरेन सिंह के बयान की भी आलोचना करते हुए कहा कि मणिपुर की स्थिति ने भारत को बदनाम किया है. उन्होंने कहा कि मैंने भारी मन से भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.

भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पीएम मोदी को लिखा कि मणिपुर के वीडियो जैसी घटना कहीं और नहीं हुई है. फिर भी पीएम सो रहे हैं उनमें सीएम बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं है. इंसानियत के नाते मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका और मामला उठाया. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के एक दिन बाद विभिन्न विपक्षी दलों के नेता, जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, आज काले कपड़े पहने नजर आए. उन्होंने मणिपुर पर चर्चा की अनुमति नहीं देने और उनके अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं करने के लिए ट्रेजरी बेंच के विरोध में ऐसा करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

विपक्षी नेता मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं देने के लिए सरकार के खिलाफ और साथ ही हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य पर दोनों सदनों में बयान नहीं देने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संसद में हर दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ओर जहां संसद में मणिपुर को लेकर विपक्षी दल नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान दौरे पर हैं जहां से उन्होंने इंडिया को लेकर कड़ा प्रहार किया है. इसी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने पलटवार किया है. 

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page