मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान : आबकारी नीति पूरी पारदर्शिता के साथ लागू की गई, एक दो दिन में मुझे भी जेल भेज देंगे

Share this! (ख़बर साझा करें)

दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली की आबकारी नीति पूरी पारदर्शिता के साथ लागू की गई थी, कोई घोटाला नहीं हुआ. दुनिया के नामचीन अखबार में एक खबर छपी थी, जिसमें एजुकेशन मॉडल पर चर्चा हुई. यह गर्व की बात है कि भारत के एजुकेशन मॉडल की चर्चा सभी जगह हो रही है. उन्होंने कहा कि कल खबर छपी तो यह मेरे साथ साथ दिल्ली के टीचर्स के लिए गर्व की बात है. कल मेरे घर सीबीआई ऑफिसर आए, मेरे ऑफिस भी गए. अभी बहुत अच्छे ऑफिसर्स हैं. उनको ऊपर से आदेश हैं, उसकी तामील वो कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि जिस एक्सरसाइज पॉलिसी के बारे में लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि यह विश्व की सबसे अच्छी पॉलिसी है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने अगर अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली सरकार को 10 हजार करोड़ का फायदा होता. कल मनोज तिवारी कह रहे थे 10 हजार करोड़ का घोटाला है. फिर उनको पार्टी के नेता कहते हैं कि 11 सौ हजार करोड़ का घोटाला है. एलजी साहब को रिपोर्ट में कुछ और है और सीबीआई द्वारा लाए गए पेपर में कुछ नही मेंशन था.

उन्होंने कहा कि मुद्दा घोटाला नहीं है, इनकी परेशानी अरविंद केजरीवाल हैं. इनकी परेशानी है कि अब उनको राष्ट्रीय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जांच होनी चाहिए तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की होनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल एक ईमानदार नेता हैं. दिल्ली के हेल्थ और एजुकेशन को लेकर चर्चा सब जगह हैं. जिसकी वजह से ही हेल्थ और एजुकेशन मिनिस्टर के साथ यह सब किया जा रहा है.

सिसोदिया ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल और मोदी जी में यही फर्क है कि मोदी जी को कोई अच्छा काम करते हुए दिखता है तो वो उसको रोकते हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल सबके अच्छे काम की तारीफ करते हैं. जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने मेक इंडिया कैंपेन लॉन्च किया, मोदी जी ने यह सब कराना शुरू कर दिया.

उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं, मैं भी दो-तीन दिन में गिरफ्तार हो जाऊंगा. मोदी जी 24 घंटे यह सोचते रहते हैं कि जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में नहीं है. पैसे, ईडी और सीबीआई के दाम पर वहां सरकार कैसे गिराई जाए. 2024 का चुनाव मोदी वर्सेस अरविंद केजरीवाल होने वाला है, जिसे मोदी जी रोकने के लिए यह सब कर रहे हैं. एक दो दिन में मुझे भी जेल भेज देंगे.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page