प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा के मनोज साह अध्यक्ष एवम जगदीश बवाड़ी महासचिव चुने गए

Share this! (ख़बर साझा करें)

News Desk , Nainital ( nainilive.com ) – आज नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सभा भवन में देवेंद्र लाल साह की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जगदीश चंद्र बवाड़ी ने किया। कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्ष के लिए पदाधिकारी चुने गए एवं नई टीम का गठन किया गया। Ram sewak sabha nainital

गिरीश जोशी मक्खन को संरक्षक, मनोज साह को अध्यक्ष, अशोक लाल साह को उपाध्यक्ष, जगदीश चंद्र बवाड़ी को महासचिव, राजेंद्र सिंह बिष्ट को उपसचिव, बिमल कुमार साह को कोषाध्यक्ष एवं विमल चौधरी को प्रबंधक चुना गया।Ram sewak sabha nainital

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने श्री राम सेवक सभा द्वारा समय समय पर किए जाने वाले धार्मिक आयोजनो को भव्य बनाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक की समाप्ति से पहले पूर्व प्रबंधक नवीन लाल साह नफशा एवं सभा के सक्रिय सहयोगी पुस्कर लाल साह के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में राजेंद्र लाल साह, राजेंद्र बजेठा, ललित मोहन साह, आलोक चौधरी, भीम सिंह कार्की एवं चंद्र प्रकाश साह समेत सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।Ram sewak sabha nainital

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


ज्ञात हो कि श्री राम सेवक सभा शहर की सबसे पुरानी धार्मिक संस्थाओं में अपनी एक विशेष पहचान रखती है, जो कि प्रसिद्ध श्री नंदा देवी महोत्सव के साथ-साथ भव्य दशहरे एवं आतिशबाजी का आयोजन भी करती है। इसके अलावा रामलीला मंचन, बसंत पंचमी पर उपनयन संस्कार, होली के त्यौहार में फागोत्सव, हिंदू नववर्ष पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अयोजित करती है।Ram sewak sabha nainital

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page