विश्वविख्यात नैनीताल के कई आंतरिक मार्ग इन दिनों गड्डों के ऊपर से होकर गुजरते हैं
- महीनेभर से टूटा स्नोव्यू मार्ग को लेकर क्षेत्रवासी बेहद गुस्से में, कभी भी उतर सकते हैं सड़कों पर
-राजभवन जैसा वीआईपी मार्ग भी बदहाली से अछूता नहीं
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- देश के प्रमुख हिल स्टेशनों में सुमार विश्व विख्यात नैनीताल के कई आंतरिक मार्गों का हाल इन दिनों बदहाल है। एक तरफ दुर्घटनाओं को न्योता देते गड्डों के ऊपर सड़क है तो दूसरी तरफ सीवर का बहता गन्दा पानी इस शहर की सूरत बिगाड़ रहे हैं। विभागीय काहिली इस नगर की सुंदरता के साथ छवि पर दाग लगाने में आमादा नजर आती प्रतीत रही है।
राजभवन मार्ग को ले लीजिए, इस मार्ग पर सेंट् जोजफ कॉलेज मुख्य गेट से करीब 50 मीटर नीचे की ओर जीर्ण शीर्ण मार्ग लंबे समय से मरम्मत की राह तक रहा है, साथ ही इस मार्ग पर सेंट फ्रांसिस होम का गन्दा पानी बहकर दुर्गंध फैला रहा है। जिस कारण लोगों का आना जाना दूभर हो चला है। अब इसके आगे चलते हैं, केएन फील्ड से लेकर बारा पत्थर मार्ग बेपनाह गड्डों से पटा हुआ है। ये मार्ग एक किमी से अधिक लंबा है। जिला पंचायत मार्ग पर तो सुबह – शाम खुले में सीवर का पानी बह कर सीधे तालाब में समां रहा है.
यह भी पढ़ें : डेढ़ साल से घर से लापता को चीता पुलिस ने ढूंढ कर परिवार से मिलाया
गड्ढे इतने अधिक हो चले हैं कि दोपहिया वाहनों की आये दिन दुर्घटनाएं आम हो चली हैं। इसी क्रम में तीन किमी का मालरोड से स्नोव्यू मार्ग की तो कोई सुधलेवा नही है। बेशुमार गड्डों वाला यह मार्ग अपने दिन बहुरने की राह तक रहा है, लेक़िन मजाल है कि लोनिवि ने इस मार्ग को दुरुस्त किये जाने की कभी जहमत उठाने का जरा भी कोशिश की हो।
यह भी पढ़ें : माँ नंदा सुनंदा देवी महोत्सव हुआ शुरू , देखें लाइव प्रसारण इस लिंक पर
इसके ऊपर तुर्रा ये है कि ओल्ड ग्रोव के समीप मार्ग टूटे महीना गुजर चुका है, वाहनों की आवाजाही ठप है, लेकिन मार्ग की मरम्मत नही की जा सकी है। सात हजार से अधिक आवादी वाले इस क्षेत्र के लोगों को 10 किमी लम्बा सफर तय घर पहुच रहे है। जिस कारण इस क्षेत्र के लोगों में बेहद आक्रोश है। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही ये मार्ग दुरुस्त नही हुआ तो आंदोलन की राह लेने के किये मजबूर होना पड़ेगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.