मारुति साह बने तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष

मारुति साह बने तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष

मारुति साह बने तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )-  तल्लीताल व्यापार मंडल चुनाव के देर शाम नतीजे घोषित हो गए हैं. मारुति साह अध्यक्ष , एवं अमनदीप सिंह महासचिव के पद पर विजयी घोषित हुए हैं. अध्यक्ष और महासचिव के पद पर कांटे की टक्कर के साथ घोषित हुए नतीजों में मारुति नंदन साह ने मनोज साह को 63 मतों से पराजित किया। मारुती साह को 236 एवं मनोज साह को 173 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद पर नासिर खान ने अपने निकटतम प्रत्याशी राजेंद्र मनराल को 10 मतों के अंतर से पराजित किया। नासिर खान को 131, राजेंद्र सिंह मनराल को 120, विक्रम राठौर को 101 व सुमित साह को 37 मत प्राप्त हुए। वहीँ महिला उपाध्यक्ष पद पर ममता जोशी ने जीत दर्ज की. ममता जोशी को 292 एवं उनकी प्रतिद्वंदी आरती बिष्ट को 113 मत प्राप्त हुए. महासचिव पद पर कांटे की टक्कर में अमनदीप सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी हेमंत रुवाली को मात्र 10 मतों के अंतर् से पराजित कर जीत हासिल की. अमनदीप सिंह को 205 व हेमंत रुवाली को 195 मत प्राप्त हुए. उपसचिव पद पर जयंत उप्रेती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कनक साह को 66 मतों के अंतर् से हराकर जीत दर्ज की। जयंत उप्रेती को 159, कनक साह को 93, मो रिहान को 84, पंकज राठौर को 50 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद में हरीश लाल ने अपने निकटतम प्रत्याशी मयंक साह को 58 मतों से हराकर जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद में हरीश लाल को 188, मयंक साह को 130 व सुरेंद्र चंद्र सिंह को 73 मत मिले।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page