भीमताल में मैथ्स विर्जाट तथा अंग्रेजी प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

शिवांशु जोशी, भवाली (nainilive.com) – विद्यालय स्तरीय शिक्षा में नवीनता लाने के लिए मंगलवार को भीमताल में ब्लॉक स्तरीय मैथ्स विर्जाट तथा अंग्रेजी प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन उप शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में किया गये कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में भीमताल ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

देखे अनिद्रा के कारण एवं निवारण – https://youtu.be/MsrtCnyUF-k नींद न आना INSOMNIA भी है एक बीमारी I INSOMNIA I SLEEP DEPRIVATION I जाने कारण एवं इलाज I

यह भी पढ़े -रणवीर सिंह चौहान बने नए सूचना महानिदेशक

यह भी पढ़े -बंशीधर भगत को शहरी विकास , बिशन सिंह चुफाल को मिला पेयजल मंत्रालय


कार्यक्रम में उप शिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी द्वारा विद्या ऐप पर जिला स्तरीय परीक्षा में प्रतिभाग व तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया देने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित व अंग्रेजी की महत्वता से सभी छात्रों को अवगत कराया।

यह भी पढ़े – ममता बैनर्जी ने अमित साह पर साधा निशाना

यह भी पढ़े – कोरोना न्यूज़ – मध्यप्रदेश में कोरोना ने फिर पसारे पैर

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में चयनित मैथ्स विर्जाट में प्रथम स्थान गर्वित जीना द्वितीय ओम प्रकाश तृतीय अजय कांबोज व अंग्रेजी प्रतिभा प्रतियोगिता में प्रथम तनिष्का रावत द्वितीय लक्की जोशी तृतीय स्थान योगेंद्र मेहरा ने प्राप्त किया।वही जूनियर स्तर मैथ्स विर्जाट में प्रथम स्थान किशोर पलड़िया द्वितीय सूरज नेगी तृतीय गौरव व अंग्रेजी प्रतियोगिता में प्रथम हर्ष सिंह जीना द्वितीय जतिन पलड़िया व तृतीय स्थान राहुल कुमार ने प्राप्त किया। इस दौरान दिनेश बर्गली, कमल किशोर, साजिया खातून,रमेश चंद्र, संतोष जोशी, सुरेश सुयाल, हरीश पाठक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े – सेंट्रल कैबिनेट का फैसला बनेगा नया बैंक, इन्फ्रा और विकास कार्यों की फंडिंग का करेगा काम

यह भी पढ़े – 31 मार्च तक हर हाल में पूरे कराएं सड़क, बिजली, पानी संबंधित कार्यः आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन

विजयी छात्रों को पुरस्कृत करती उपशिक्षाधिकारी सुलोहिता नेगी

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page