अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने किया अमृत योजना के अन्तर्गत वनभूलपुरा क्षेत्र का मौका मुआयना

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने किया अमृत योजना के अन्तर्गत वनभूलपुरा क्षेत्र का मौका मुआयना

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने किया अमृत योजना के अन्तर्गत वनभूलपुरा क्षेत्र का मौका मुआयना

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com )- अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों के साथ जवाहर नगर, वारसी कालोनी, राजपुर, वनभूलपुरा क्षेत्र में अमृत योजना के अन्तर्गत बिछाई जा रही पेयजल लाईनों व क्षेत्र के विद्यालयों का मौका मुआयना किया। मौका मुआयना दौरान आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवाब ने स्कूलों में साफ-सफाई व छात्र-छात्राओं की उपस्थित तथा शिक्षक की गुणवत्ता पर विशेष तबज्जो देने के निर्देश प्रधानार्चायांे व शिक्षको को दिये। उन्होेने चेतावनी देते हुए यह भी कहा की विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता व साफ-सफाई एवं रखरखाव पर कोई समझौता नही किया जायेगा। खामियाॅ पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।

देखे अनिद्रा के कारण एवं निवारण – https://youtu.be/MsrtCnyUF-k नींद न आना INSOMNIA भी है एक बीमारी I INSOMNIA I SLEEP DEPRIVATION I जाने कारण एवं इलाज I

यह भी पढ़े -रणवीर सिंह चौहान बने नए सूचना महानिदेशक

यह भी पढ़े -बंशीधर भगत को शहरी विकास , बिशन सिंह चुफाल को मिला पेयजल मंत्रालय


राजकीय इण्टर कालेज वनभूलपुरा में प्रयोगशालाओं में गन्दगी देख बिफरें उपाध्यक्ष श्री नवाब ने स्कूल के प्रधानार्चाय व शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा की एक सप्ताह के भीतर यदि स्कूल के लैब एवं परिसर की सफाई सुनिश्चित नही की गई तो कार्यवाही की जायेगी, वह स्वंय औचक निरीक्षण करंेगे। उन्होने राजपुरा प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान बच्चों को दिये जा रहें मध्यान्ह भोजन में दिये जा रहें चावल व दाल की गुणवत्ता के साथ ही प्रत्येक बच्चे को देने के निर्देश शिक्षिकाओं को दिये। उन्होेने कहा कि प्राथमिक स्कूल बंद है इसलिए बच्चों को बुलाकर मध्यान्ह राशन देने के निर्देश दिये। साथ ही विद्यार्थी अथवा उनके अभिभावक के हस्ताक्षर कराने के भी निर्देश दिये। उन्होने निरीक्षण दौरान उ0मा0वि0 राजपुरा में एक कक्षा कक्ष व शौचालय का आंगणन प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। जीआईसी राजपुरा शिक्षकों के द्वारा जीआईसी बाउन्ड्री से लगे भवन स्वामीयों द्वारा स्कूल परिसर में आये दिन गंदगी, कूडा फैकने की शिकायत की जिस पर आयोग उपाध्यक्ष ने मौके पर मौजूद सहायक आयुक्त नगर निगम को बाउन्ड्री से लगे भवन स्वामीयों को नोटिस जारी कर चालान करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

यह भी पढ़े – ममता बैनर्जी ने अमित साह पर साधा निशाना

यह भी पढ़े – कोरोना न्यूज़ – मध्यप्रदेश में कोरोना ने फिर पसारे पैर

आयोग उपाध्यक्ष ने प्रा0वि0, उ0मा0वि0 राजपुरा, जीआईसी, जीजीआईसी वनभूलपुरा व ललित आर्य महिला इण्टर काॅलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने छात्र-छात्राओं से शतप्रतिशत स्कूल में उपस्थित दर्ज कर मन लगाकर पढ़ाई करने तथा शिक्षको गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने व स्कूल में सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश साथ ही शतप्रतिशत अल्पसंख्यक विद्यार्थी को छात्रवृति दिलाने व अल्पसंख्यक बच्चों की वार्षिक रिर्पोट सभी विद्यालयों से मंगवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थित दर्ज कराने एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढाने हेतु प्रत्येक माह विद्यालयों में पीटीएम अनिवार्य रूप से कराई जाये। जिसमें अभिभावकों के साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं पार्षदो को बुलाया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

यह भी पढ़े – सेंट्रल कैबिनेट का फैसला बनेगा नया बैंक, इन्फ्रा और विकास कार्यों की फंडिंग का करेगा काम

यह भी पढ़े – 31 मार्च तक हर हाल में पूरे कराएं सड़क, बिजली, पानी संबंधित कार्यः आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन


श्री नवाब ने जवाहर नगर, राजपुरा एवं वनभूलपुरा क्षेत्र में अमृत योजना के अन्र्तगत बिछाई पाईप र्लाइन का निरीक्षण करते हुए पेयजल निगम के अभियंताओं व ठेकेदार को निर्देश दिये कि वे पाईप लाईन बिछाने के कार्य मे गति लाये तथा जिन घरों में पेयजल संयोजन नही है उनकी सूची बनाकर उनकों पेयजल संयोजन देना सुनिश्चित करें। उन्होने अभियंता व ठेकेदार को चेतावनी देने हुए कहा कि अमृत योजना मे पूरी पेयजल लाईन नयी बिछाई जानी है कही भी पुरानी लाईन जोडने पाई जाने पर भुगतान नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि काठगोदाम कब्रिस्तान की चाहरदीवारी हेतु धनराशि अल्पसंख्यक कल्याण से स्वीकृत हो चुकी है उसका कार्य प्रराम्भ किया जाये। उन्होने मृख्यमंत्री हुनर योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रस्थान योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश जिला समाज अधिकारी को दिये। निरीक्षण दौरान उन्होने दीनदयाल उपाध्याय रेन बसेरा राजपुरा में एनएचएम के अन्तर्गत बाॅम्बे चिकित्सालय द्वारा लगाये गये विशेष चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होनेे चिकित्सा शिविर का प्रसार प्रचार न किये जाने का नाराजगी व्यक्त करते हुए शिविर लगाने से पूर्व चिकित्सा शिविर का वृहत प्रचार प्रसार करने के निर्देश मौके पर दिये। तांकि अधिक से अधिक जनता शिविर का लाभ उठा सके।
निरीक्षण दौरान अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम मृदुला सिंह, सहायक आयुक्त नगर निगम विजेन्द्र चैहान, सहायक अभियंता पेयजल निगम एके जोशी, नगर समन्यक शिक्षा हरीश बिष्ट, महेश चन्द्र आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

यह भी पढ़ें : भीमताल में मैथ्स विर्जाट तथा अंग्रेजी प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : पंतनगर : शिशु मंदिर के वंदना कार्यक्रम को कुलपति ने किया संबोधन

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page