नगरपालिका नैनीताल के कर्मचारियों की वास्तविक समस्याओं के सम्बन्ध में देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल ने दिया केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- नगरपालिका नैनीताल के कर्मचारियों की वास्तविक समस्याओं और बीते 3 माह से वेतन न मिलने जैसी गंभीर समस्या के निदान के सम्बन्ध में देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद के नेतृत्व में आज नैनीताल आए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंप मांगों के निस्तारण की मांग रखी । केंद्रीय मंत्री को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है की संघ आपके संज्ञान में नगर पालिका नैनीताल के कर्मचारियों की वास्तविक समस्याएं लाना चाहता है, जिसका नकारात्मक प्रभाव उनके दैनिक जीवन पर पड़ रहा है, जो कि निम्न प्रकार है।

1. कर्मचारियों को विगत अप्रैल माह से वर्तमान तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है जिस कारण उनको परिवार के पालन पोषण में प्रतिदिन कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है महोदय विगत चार माह पूर्ण होने जा रहे है, बच्चों की स्कूल फीस, राशन / पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं के अर्जन करने में कठिनाई हो गई है। बच्चों को अपने सहपाठियों के सामने शर्मिन्दा होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में लगे जनता दरबार में सामाजिक कार्यकर्ता बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने एसडीएम के समक्ष उठाई खेल संसाधन विहीन नव निर्वाचित वार्ड 3 के लिए खेल संसाधनों सहित मैदान का निर्माण कराने की माँग

नगरपालिका तीन माह के बैकलॉग में चल रही है। यदि महोदय अपने अथक प्रयास से नगरपालिका नैनीताल को रू० 5 करोड़ अवमुक्त करवा कर्मचारियों की वेतन, पेंशन सम्बन्धी समस्या दूर हो पायेगी जिसके लिए पालिका आपका आभारी रहेगा।

2.मृतक आश्रितों को सेवा लाभ:- आपका ध्यान आकर्षित करना है कि देशभर में सफाई कर्मचारियों की मृत्युदर सर्वाधिक है क्योंकि संक्रमण के सबसे निकट सफाई कर्मचारी दी आते है तथा अपने कार्यों को अन्जाम देते है यहीं कारण है कि विषैले विषाणु, जीवाण के संपर्क में रहने के कारण ज्यादातर बीमार रहते है। वर्तमान में निकायों में स कर्मियों का सामूहिक बीमा भी सरकार द्वारा बन्द कर दिया गया है। संघ आपसे अनुरोध करता है कि सफाई कर्मचारी किसी भी शासनादेश के अन्तर्गत नियुक्त हों उसकी नृत्य उपरान्त उसके आश्रितों को सेवा का लाभ दिलाने की महति कृपा करते हुए वर्ष 2012 की नियमावली को संशोधित कर 1975 का लाभ दिलाने व शासनादेश जारा करवाने की महति कृपा करे।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान

3. अकेन्द्रीयत सेवा नियमावली 2017 में संशोधन:- महोदय नगर पालिका नैनीताल देश की सबसे पुरानी दूसरी नगरपालिकाओं में दर्ज है, एवं ब्रिटिश काल में जब नैनीताल नगर की जनसंख्या केवल 5000 थी तब यहां पर सफाई कर्मचारियों के 261 पद सृजित थे जोकि नए ढांचे में कुल 81 ही रह गये है जबकि यहां आयेदिन सैलानियों का आवागमन रहता है, जिस कारण गन्दगी भी बढ़ती जा रही है। अकेन्द्रीयत सेवा नियमावली 2017 को लागू कर शहरी विकास विभाग द्वारा सफाई कर्मचारियों के पदों को पूर्व की भांति 261 किये जाने हेतु शासनादेश जारी करवाने की महति कृपा करेंगे। अतः उपरोक्त के संबंध में महोदय से विनम्र अनुरोध है कि कृपया उल्लिखित बिन्दुओं प गहनता से विचार करते हुए पालिका कर्मचारियों के हित में कोचिए कार्यवाही करवाने की कृपा करें, संघ आपका सदा आभारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त

शिष्टमंडल में अध्यक्ष देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ शाखा- नगरपालिका परिषद नैनीताल धर्मेश प्रसाद, महासचिव सोनू सहदेव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे ।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page