सराहनीय पहल : सीडीओ नैनीताल डा0 संदीप तिवारी ने दिव्यांग बॉबी के जीविकोपार्जन के लिए की मदद

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने जनता दरबार में दिव्यांग बॉबी की मदद की। उन्होने बाबी को अपने ट्राईसाइकिल में चलती-फिरती दुकान खोलने हेतु सामग्री प्रदान की, जिससे वह अपना जीवन यापन कर सके। उन्होने भरोसा दिलाया कि भविष्य मे भी उसकी मदद करेंगे।


गत गुरूवार को बॉबी जनता दरबार मे आया था, उसने कहा कि वह स्वाभिमानी है वह ऋण व लोन नही लेगा तथा किसी दूसरे के उपर भी निर्भर नही रहेगा। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उसे स्वरोजगार करने हेतु दुकान सामग्री दी तथा भविष्य मे भी प्रशासन से मदद करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित


गुरूवार को जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुख समस्याओं में सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, प्रमाण पत्र, मुआवजा, फीस माफी, शौचालय, शस्त्र लाइसेंस, रोजगार आदि से सम्बन्धित 37 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज करायी। अधिकांश समस्याओ का मौेके पर निस्तारण करते हुये अवशेष समस्याओं को मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे पंजीकृत समस्याओं को समयावधि मेे निस्तारित करना सुनिश्चित करें, तथा कृत कार्यवाही से आवेदन कर्ता को भी अवगत करायें। उन्होने कहा कि समस्याओ की निस्तारण की मानिटरिंग भी की जायेगी।


फरियादियों में जमरानी रोड दमुवाढूगा निवासी अमरनाथ जोशी ने कहा कि जमरानी रोड मे नाले में अत्यधिक पानी का बहाव होने के कारण व नाले का मुहाना छोटा होने से पानी ओवरफ्लो होकर स्थानीय निवासी व दुकानदारों के घरों मे घुस जाता है। उन्होने समस्या समाधान करने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिचाई एवं उपजिलाधिकारी को शीघ्र स्थलीय निरीक्षण कर समस्या समधान करते हुये अवगत कराने के निर्देश दिये। निवासी दुर्गापालपुर परमा निवासी तुलसी ने बताया कि कोरोना के कारण उनके पति की मृत्यु हो चुकी थी प्रार्थी के दो नाबालिक बच्चे है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को वात्सल्य योजना के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। देवपुर कुरियागांव निवासी उमेश चन्द्र जोशी ने स्वतन्त्रता संग्राम आश्रित पेशन व परिचय पत्र दिलाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पान सिह मेवाडी निवासी देवपुर सनवाल चोरगलिया ने अवगत करना कि चोरगलिया के खौलाबाजार मे दस आवासीय पटटे ग्रामीणों हेतु स्वीकृत हो चुके है। जबकि पटटे पटटाधारको को अभी तक आवंटित नही हुये है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को जांच कर स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जनता सुनवाई में सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  आशुतोष चंदोला ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page