दुग्ध विकास मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने छोई में किया दुग्ध अवशीतन केंद्र भवन का लोकार्पण
छोई/रामनगर/हल्द्वानी (nainilive.com )- प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर धन सिंह रावत ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं के अंतर्गत ग्राम छोई में 28.02 लाख रूपये की लागत से दुग्ध अवशीतन केंद्र भवन सुदृढ़ीकरण, सीसी रोड निर्माण व मिल्क टैंक कार्य का लोकार्पण एवं करीब 30 लाख की लागत से बनने वाले ईटीपी प्लांट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य का चहुमुॅखी विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि लालकुआं दुग्ध डेयरी को आधुनिक बनाया जा रहा है, जिसमें करीब 33 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के बकाया भुगतान को लेकर भी सरकार गंभीर है तथा शीघ्र ही यह भुगतान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में अध्यापक तैनात हैं तथा सभी महाविद्यालयों की अपनी बिल्डिंग है। उन्होंने कहा कि रामनगर क्षेत्र के मालधन चैड़ स्थित महाविद्यालय को भूमि मिल चुकी है तथा इस वित्तीय वर्ष में यहां पर भूमि पूजन का कार्य भी कर दिया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, इन्दर रावत, नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, मालधन मंडल अध्यक्ष कमल किशोर, मंडी समिति अध्यक्ष मानसिंह अधिकारी ,निर्मला रावत, मनीष अग्रवाल ,भूपेंद्र खाती के अलावा निदेशक दुग्ध संघ जीवन सिंह नगन्याल, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ,उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मेहरा, सामान्य प्रबंधक डॉ एच0एस0 कुटोला, कारखाना प्रबंधक अतुल गुप्ता, सहायक प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य, वित्त प्रबंधक उमेश, केंद्र प्रभारी छोई हरीश लाल ,संजय सिंह भाकुनी, डॉ. रमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.