रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीद स्मारक में पहुंच कर शहीदों को किये श्रद्धा सुमन अर्पित

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com )- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी के शहीद पार्क में पहुंच कर देश की रक्षा के खातिर सीमाओं पर अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। रक्षा राज्य मंत्री बनकर पहली बार हल्द्वानी पहुंचे अजय भट्ट ने शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान को देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान करार दिया।


गुरुवार को मोदी कैबिनेट में रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक में पहुंच कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश की सुरक्षा के खातिर हमारे जवान सीमा पर अपने सर्वाेच्च बलिदान देने से भी नहीं कतराते हैं हमें ऐसे वीर सैनिकों पर गर्व है ।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश


इस अवसर पर विधायक राम सिह कैडा,जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट,उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रकाश हर्बोला, चन्दन बिष्ट, महेन्द्र अधिकारी, विनीत अग्रवाल, प्रदीप जनौटी, साकेत अग्रवाल,प्रतिभा जोशी, विनीत अग्रवाल,प्रताप बिष्ट व सैनिक पूर्व सैनिक आदि मौेजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page