डीएम गर्ब्याल ने इन स्थानों में लगाई आदर्श आचार संहिता

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com )– जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (प0स्था०नि) श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में जनपद के नगरपालिका परिषद् एवं नगर पंचायत रामनगर के वार्ड संख्या 16 गूलरघट्टी पूर्वी एवं नगर पंचायत कालाढंूगी के वार्ड संख्या 04 अस्पताल वार्ड सदस्यों के रिक्त पद/स्थानों के उपनिर्वाचन-2022 की अधिसूचना जारी की गई है। उक्त उपनिर्वाचन दिनांक 14 जून 2022 तक सम्पन्न होगी। निर्वाचन को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पादित करने हेतु उक्त स्थानों पर आर्दश आचार सहिंता तत्काल प्रभावी रहेगा।

उन्होंने बताया है कि उत्तराखण्ड राज्य के कतिपय नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतांे के रिक्त सभासद, अध्यक्ष एवं सदस्यों के उपनिर्वाचन में आर्दश आचार सहिंता के प्रभावी होने के फलस्वरूप स्थानान्तरण तथा अन्य कतिपय कार्यो पर रोक लगाई जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम नैनीताल वन्दना सिंह ने दिए हल्द्वानी शहर में पेयजल की गुणवत्ता की जांच के आदेश , टीम ने लिए सैंपल
image description
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page