मासिक लोक अदालत में कुल 327 मामलों में वसूला गया 5,03,400 रूपये की धनराशि का अर्थदंड
नैनीताल/हल्द्वानी (nainilive.com ) – मासिक लोक अदालत में कुल 327 मामले तय किए गए जिसमें कुल रु0 5,03,400 की धनराशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अर्थदंड वसूल की की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष जिला जज श्री अजय चौधरी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर तथा हल्द्वानी में 29 अक्टूबर को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य न्याय मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल श्री रमेश सिंह द्वारा 140 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 1,62,300 अर्थदंड वसूल किया गया।
इसी क्रम में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल श्रीमती ज्योत्सना द्वारा 01 फौजदारी वाद एवं लघु अपराधी के 08 वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 25,300 अर्थदंड वसूल किया गया। सुश्री आयसा फरहीन प्रथम अपर सिविल जज न्यायालय नैनीताल द्वारा 10 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 35,600 अर्थदंड वसूल किया गया। श्रीमती ज्योति बाला, सीनियर सिविल जज न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 03 फौजदारी वादों तथा 37 लघु आपराधिक वादों 17 अन्य वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 3,000 अर्थदंड वसूल किया गया तथा श्री मोहित महेश प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 22 फौजदारी वाद एवं 09 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 50,800 अर्थदंड वसूल किया गया।
इसी क्रम में सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय हल्द्वानी श्रीमती सोनिया द्वारा 08 फौजदारी वाद तथा 17 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 54,600 अर्थदंड वसूल किया गया। सुश्री गुलिस्तां अंजुम प्रथम अपर सिविल जज न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 03 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 4,000 अर्थ दंड वसूली किया गया। श्री राजेश कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय रामनगर द्वारा 52 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 1,67,800 अर्थ दंड वसूल किया गया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.