शारदा संघ नैनीताल द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 1200 से ज्यादा बच्चों ने किया प्रतिभाग

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था शारदा संघ द्वारा आयोजित 53वीं ऑन दी स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता में नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1200 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया। वर्ष 1938 में स्थापित शारदा संघ ने वर्ष 1958 में मात्र 60 बच्चों के साथ इस प्रतियोगिता की शुरुआत की जिसमे अब प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में बच्चे प्रतिभाग करते हैं।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद् नैनीताल के अध्यक्ष सचिन नेगी ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने आयोजकों के द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था को यथासंभव हर सहयोग का आश्वासन दिया , वहीँ प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए व्यक्तिगत रूप से 11 हजार रूपये की धनराशि का सहयोग भी दिया। शारदा संघ के अध्यक्ष प्रो डी एस बिष्ट ने संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया की इस वर्ष से संस्था द्वारा विजेताओं को नकद पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। वहीँ संस्था द्वारा 4 वरिष्ठ सदस्यों श्री उमेश लाल साह , श्री सुशील कुमार पांडेय , श्री सतीश गुप्ता , श्री रमेश लाल साह को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

शारदा संघ द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता का नैनीताल के स्कूली बच्चों के मध्य एक प्रमुख आकर्षण होता है. इस प्रतियोगिता में बच्चों को कोई टॉपिक नहीं दिया जाता है। प्रतिभागी अपने स्वयं के कोई भी टॉपिक में चित्र बना सकते हैं। इस प्रतियोगिता की प्रदर्शनी मंगलवार को शारदा संघ सभागार में लगाई जायेगी और बुधवार को विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page