नैनीताल माउंटेन मानसून मैराथन के 12 वें एडिशन में दौड़े 1200 से अधिक धावक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- नैनीताल में आज नैनीताल के स्पोर्ट्स कैलेंडर का एक सबसे बड़ा इवेंट नैनीताल माउंटेन मानसून मैराथन के 12 वें एडिशन का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ । नगर के एकमात्र डीएसए खेल मैदान में आज नैनीताल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।नैनीताल माउंटेन मानसून मैराथन के 12वें संस्करण में मुख्य दौड़ो 21 किमी , 10 किमी और 5 किमी में करीब 1200 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया.सरोवर नगरी नैनीताल में रन 2 लिव संस्था द्वारा आयोजित 12वीं मानसून मैराथन के 21 किमी वर्ग में भारतीय सेना के धावक रोहित यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया. महिला वर्ग में 21 किमी में रेनू सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया. वेटरन वर्ग 50 वर्ष से अधिकआयु के धावकों में सुरेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे. मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय वॉलीबॉल के कप्तान सुब्बा राव, भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडलीय प्रबंधक सुरेश जोशी, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत ने संयुक्त रूप झंडी दिखाकर से किया.

नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन में भारतीय सेना के धावक रोहित यादव ने 1 घंटा 19 मिनट 12 सेकेंड में 21 किमी ओपन मैराथन में पहला स्थान प्राप्त किया है. रमेश कुमार ने 1 घंटा 20 मिनट 15 सेकेंड का समय लेकर दूसरा और मोहित शर्मा ने 1 घंटा 23 मिनट 47 सेकेंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में 21 किमी में अमरोहा उत्तर प्रदेश की रेनू शर्मा ने 1 घंटा 31 मिनट 41 सेकेंड में पहला, रूबी कश्यप ने 1 घंटा 36 मिनट 17 सेकेंड में दूसरा और रीमा पटेल ने 1 घंटा 37 मिनट 40 सेकेंड तीसरा स्थान प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


वेटरन वर्ग 50 वर्ष की आयु से अधिक के धावकों में सुरेश कुमार प्रथम, चरण सिंह द्वितीय और शिवेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में मीनाक्षी तिवारी प्रथम रही.

वहीं 10 किलोमीटर ओपन मैराथन में कुशा सिंह प्रथम, ऋतिक शर्मा द्वितीय, गौरव सिंह सिराला तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में विनीता गुर्जर प्रथम, यशोधा गौर द्वितीय, भावना नेगी तृतीय स्थान पर रही. 10 किमी की 50 वर्ष से अधिक आयु के धावकों में मुकेश राणा प्रथम, सुरेश चंद्र द्वितीय,घनानंद पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे।महिला वर्ग में नीमा बिष्ट प्रथम, लीना चौहान द्वितीय स्थान पर रही.

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

5 किलोमीटर पुरुष वर्ग में राघवेंद्र प्रथम, सनी कुमार द्वितीय, पवन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में बीना बसेड़ा प्रथम, कंचन लोधीयाल द्वितीय ज्योति फर्तियाल तृतीय स्थान पर रही.

डीएसए खेल मैदान में आयोजित हुई मानसून मैराथन के बाद स्कूली छात्र छात्राओं के लिए रन फॉर फन का आयोजन किया गया. मैराथन में करीब 1200 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया.

मानसून मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भारतीय वॉलीबॉल के पूर्व कप्तान सुब्बाराव ने कहा पहले की अपेक्षा अब खेलों में काफी अच्छा भविष्य सरकार खेलों की तरफ ध्यान दे रही है. पहाड़ों में प्रतिभाएं हैं जिनको निकालने के लिए इस तरह का आयोजन हो रहे हैं.

आयोजन को सफल बनाने में आयोजन संस्था रन 2 लिव के अध्यक्ष राजेंद्र रावत , सचिव हरीश तिवारी , वीरू ह्यांकी, विनय त्रिपाठी , आलोक साह , भानु साह , वीरेंद्र साह , जेफरी बोर्जेस, सागर देवराडी, ऋषभ, पंकज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

और जब भावुक हो गए संयोजक

आयोजन के बीच में एक दौर ऐसा भी आया जब इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव और संयोजक हरीश तिवारी भावुक हो गए। प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण के बीच में जब प्रतियोगिता के प्रायोजकों एवम आयोजकों का आभार व्यक्त किया जा रहा था , तो उस समय हरीश तिवारी की आंखों में आसूं आ गए । वाक्या बताते हुए उन्होंने कहा की इस दौड़ के आयोजन में एक समय ऐसा भी आया जब प्रतियोगिता के प्रायोजकों की पुष्टि नहीं हो पा रही थी और समय काफी कम बचा था । ऐसे में पूर्व में नैनीताल के और वर्तमान में हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने अहम भूमिका निभाते हुए इस दौड़ को पूरा करने में अपना योगदान दिया।

हाथ में चोट लगी पर फिर भी दौड़ करी पूरी

प्रतियोगिता में 5 किमी बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कंचन लोधियाल दौड़ते हुए गिर पड़ी , जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट लग गई लेकिन फिर भी उन्होंने दौड़ पूरी कर स्थान प्राप्त किया ।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page