मातृ शक्ति ने नैनीताल में निकाली भव्य कलश यात्रा

Share this! (ख़बर साझा करें)

जल संरक्षण एवं शांति का संदेश देते हुए भागवत प्रारंभ

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में नव साँस्कृतिक सत्संग समिति द्वारा शेर का डांडा, सात नंबर क्षेत्र के रामलीला प्रांगण में कलश यात्रा के साथ कृष्ण भागवत का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य यजमान के रूप में समिति के अध्यक्ष खुशहाल सिंह रावत एवं लता रावत द्वारा गणेश पूजन के पश्चात क्षेत्र की महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधान में सात नंबर क्षेत्र के सबसे प्राचीन जल स्रोत “बगदु धारे” से पानी से भरे कलश ले जाते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली।

Ad


कृष्ण भागवत में व्यास जी के रूप में भागवत किंकर नमन कृष्ण महाराज द्वारा 27 अप्रैल से रोज अपराह्न दो बजे से भागवत वाचन किया जाएगा। भागवत के आयोजन को सफल बनाने में नव साँस्कृतिक सत्संग के सदस्यों सहित क्षेत्र की जनता एवं सहयोगियों द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

भागवत के आयोजन में समिति के अध्यक्ष खुशहाल सिंह रावत, सचिव पी सी पांडे, सहित वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण सिंह, प्रकाश पांडे, विपिन चंद्रपंत, घनानंद भट्ट, इन्दर सिंह रावत, संतोष पंत विनोद सनवाल सहित लगभग लता बिष्ट, निर्मला पांडे, हेमा जोशी, बीना जोशी, चित्रा पंत, सुमन रावत, दीपा पांडे, सुमन पंत, जया तिवारी, ममता जोशी, कमला बुधलाकोटी, जयंती बोरा, तनुजा सनवाल, मंजू शर्मा, तनुजा बिष्ट, ज्योति भट्ट, रेणु जोशी, नीमा, गुंजन भट्ट, गीता नैनवाल सहित लगभग सौ महिलाओं ने कलश यात्रा में प्रतिभाग कर साँस्कृतिक संरक्षण का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page