सांसद अजय भट्ट ने संसद में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर उठाया बड़ा कदम, विश्वविद्यालय की स्थापना को लगे पंख
शिवांशु जोशी ,भवाली ( nainilive.com ) – नैनीताल – उधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार को संसद में पहाड़ी क्षेत्र के लिये बड़ी मांग रखी। सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला को संबोधित करते हुए नैनीताल के रामगढ़ में पूर्व में घोषित केंद्रीय विश्वभारती विश्वविद्यालय के स्थापना के शासनादेश जारी करने की मांग करी। अपने संबोधन में उन्होंने गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की कर्मस्थली रहे रामगढ़ के टैगोर टॉप के बारे में जानकारी देते हुवे कहा कि उन्नीसवीं शताब्दी में गुरुदेव ने अपने काव्य संग्रह शिशु सहित गीतांजलि के कुछ भागों की रचना रामगढ़ स्थित इसी स्थान पर करी है जिसके लिये उन्हें एशिया का पहला नोबेल पुरस्कार भी दिया गया।
यह भी पढ़ें : उत्तराँचल पंजाबी महासभा ने किया नैनीताल की शीर्ष हस्तियों को सम्मानित
उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में शेक्सपियर के आवास को उसके मूल स्वरूप में रखा गया है व उसके प्रांगण में केवल गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की ही एक मात्र मूर्ति लगी है जो हर किसी के लिये सम्मान की बात है। कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय व कार्यपरिषद द्वारा रामगढ़ में विश्वभारती केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की सैद्धान्तिक स्वीकृति दी जा चुकी है लेकिन अभी तक उसका शासनादेश जारी नही हो सका है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, उनके द्वारा भी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये सैद्धान्तिक स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने स्पीकर के माध्यम से शिक्षा मंत्री से जल्द शाशनादेश जारी करने की मांग करी।भट्ट ने बताया कि विश्वभारती जैसे महत्वपूर्ण केंद्रीय संस्थान खुलने से क्षेत्र व राज्य के लिये मील का पत्थर साबित होने के साथ ही शिक्षा क्षेत्र में नयी क्रांति लेकर आयेगा। कहा किे विश्वविद्यालय खुलने से राज्य के सभी छात्र छात्राओं सहित यहां आकर पड़ने व शोध करने वाले छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलने के साथ ही विश्वविद्यालय व क्षेत्र को विश्वभर में प्रसिद्धि मिलेगी।
यह भी पढ़ें : हर साँप नहीं होता जहरीलाः जिग्नासु डोलिया
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड शासन ने किये कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.