मुक्तेश्वर क्षेत्र को जल्द मिल सकती है हैलीपैड की सुविधा , सीएस के निर्देशों के बाद डीएम नैनीताल ने दिए कार्यवाही के निर्देश
नैनीताल (nainilive.com ) – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 12 जून को मुख्य सचिव उत्तराखण्ड द्वारा लेटीबंूगा, शशबनी, मुक्तेश्वर इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये कि पर्यटन उद्योग को और अधिक बढ़ावा दिये जाने के लिए Elite class tourists को आकर्षित करने तथा Heli Tourism की सम्भावनाओं को देखते हुए हैलीकॉप्टर सुविधायें दिये किये जाने के लिए हैलीड्रोम/हैलीपैड बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों के क्रम में समिति का गठन किया गया है जिसमें उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि भवाली, भू-वैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, हल्द्वानी को नामित किया गया है। जिनके द्वारा रामगढ़ नथुवाखान, मुक्तेश्वर, शशबनी, लेटीबूंगा, धानाचूली इत्यादि क्षेत्रों में हैलीड्रोम/हैलीपैड (भूमि की उपलब्धता के अनुसार) भूमि का चयन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल को उक्त आख्या की रिर्पोट 05 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित समिति को दिये।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.