मुख्य सचिव के मुक्तेश्वर क्षेत्र भ्रमण में दिए निर्देशों के तहत शुरू हुई कार्यवाही , डीएम नैनीताल ने गठित की समिति

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com ) – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 12 जून  को मुख्य सचिव उत्तराखण्ड द्वारा लेटीबंूगा, शशबनी, मुक्तेश्वर इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भम्रण के समय पाया गया कि वर्तमान में पर्यटकों की संख्या अत्यधिक हैं, जिसके सापेक्ष इस स्थलों में पार्किंग स्थल उपलब्ध नहीं है। जिसे देखते हुए मुख्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया कि इन क्षेत्रों में पॉकेट्स पार्किंग, रोड वाईडनिंग करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। जिससे कि पर्यटकों को और अधिक सुविधा दी जा सके एवं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल सके।

Ad


उन्होंने बताया है कि मुख्य सचिव के निर्देशों के क्रम में समिति का गठन किया गया है। जिसमें अधीक्षण अभियन्ता, लोनिवि नैनीताल द्वारा नामित अधिशासी/सहायक अभियन्ता, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं भू-वैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, हल्द्वानी को नामित किया गया है। जिनके द्वारा पदमपुरी-धानाचूनी, भटेलिया, लेटीबूंगा, शशबनी, मुक्तेश्वर, शीतला इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए इन स्थानों में पॉकेट्स पार्किंग चिन्हित करेगी तथा आवश्यकतानुसार रोड वाईडजिंग हेतु भी प्रस्ताव उपलब्ध करायेगी तथा जिन स्थानों पर रॉक कटिंग करते हुए पार्किंग बनायी जा सकती है, उसका भी प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल को 03 दिवस के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित समिति को दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने लिया जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा , सुरक्षा व्यवस्था एवं वोटिंग का किया निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page