एन वाई एस डी एफ ने एक लाख से अधिक औषधीय पौधे रोपित कर बनाया रिकॉर्ड
हल्द्वानी ( nainilive.com )- नेचुरोपैथी योग एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा एक जुलाई से पंद्रह जुलाई तक चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी पौधरोपण अभियान “आओ औषधीय पौधे रोपें” मुहिम में एक लाख चार हजार सात सौ साठ औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपित करने का कीर्तिमान स्थापित कर आज शुक्रवार को पौधारोपण पखवाड़े का समापन भी पौधे रोपित करके किया गया ।
इस मौके पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रकृति प्रहरी डॉ रविन्द्र राणा ने पौधारोपण पखवाड़े में सक्रिय योगदान करने वाले सभी सम्मानित योग साधकों, प्रकृति प्रेमियों, देवतुल्य कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेचुरोपैथी योग एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा देश भर में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से चलाये जा रहे इस राष्ट्रव्यापी पौधरोपण पखवाड़े को गतिमान बनाने में हमें देवतुल्य कार्यकर्ताओं, पत्रकार बन्धुओं, सहयोगी संस्थाओं, शैक्षिक संस्थानों, वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भरपूर समर्थन एवं सहयोग मिला है। हम आप सबके हृदय से आभारी हैं।
डॉ रविन्द्र कुमार राणा ने बताया कि इस 15 दिवसीय “आओ औषधीय पौधे रोपें” मुहिम में देश भर में आजादी अमृत महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में 75000 औषधीय पौधे रोपित करने के फेडरेशन के लक्ष्य के सापेक्ष में एक लाख चार हजार सात सौ साठ औषधीय पौधे रोपित किये गये हैं। जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। उन्होंने कहा कि यह कीर्तिमान देवतुल्य कार्यकर्ताओं, सहयोगी संस्थाओं के अथक प्रयासों से सम्भव हो पाया है। डॉ राणा ने बताया कि इस पौधारोपण पखवाड़े को चलाने का मूल उद्देश्य देश भर में औषधीय पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के साक्षी बन समूचे राष्ट्र को प्रदूषण मुक्त बनाना है।
इस राष्ट्रव्यापी पौधरोपण पखवाड़े में सक्रिय रूप से योगदान करने वालों में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल, उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ सीमा सिंह, सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह भण्डारी, महाराणा प्रताप तकनीकी विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़, विधायक लक्ष्मी राज सिंह, विधायक शुचि मौसम चौधरी,नोएडा सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद शर्मा, मनीष अग्रवाल, समाजसेवी संजय बाबू लाल, शोभित यूनिवर्सिटी में योग विभागाध्यक्ष डॉ अनीता राठौड़, कंवर सेन जैन, पंकज भटनागर, सुंदर, राजीव कुमार, डॉ रूचि शर्मा, सतेंद्र कौर बाजवा, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर डॉ गौरी चक्रवर्ती, वन अधिकारी आर एन एस यादव, भीष्म सिंह, रामवीर सिंह, डॉ पुष्पा झा,दिलीप बाल्मीकि, कल्पना तिवारी,अभिषेक सिंह, रंजन दास,रेणु त्यागी, राजेश्वरी पटेल, विजय कुमार, अजय सैनी, राजू चौधरी, रेखा सौनकिया, सुषमा त्रिपाठी , डॉ चमन दीप सिंह, गिरिजा कांत द्विवेदी, मनीष कुमार, डॉ हबीब, आशा शुक्ला, राजा दयाल, अल्का रानी, कामिनी श्रीवास्तव, गुरविंदर लांबा, विनोद दुबे, मानसी त्यागी, डॉ राकेश कुमार, पवन शर्मा, डॉ शाहनवाज खान, नरेश कुमार सैनी, नीरज बबली, हरेंद्र चौहान, डॉ ओ पी एस राणा, डॉ राखी आनंद अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, डॉ टीकम सिंह सैंगर, पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह तेवतिया प्रमुख रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.