नैनीताल कार्यकर्ताओं में उत्साह भर गए अवाना, रेहान को बनाया व्यापार प्रकोष्ठ विस महामंत्री
दर्जनों युवाओं को दिलाई सदस्यता, बीजेपी के पाप का घड़ा फोड़ किया सांकेतिक प्रदर्शन
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में सरगर्मियां तेज़ हो गयी हैं, बुधवार को नगर के एक होटल में उधम सिंह नगर व नैनीताल ज़ोन प्रभारी धर्मवीर अवाना ने कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की व विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रणनीति तैयार की। इसी क्रम में श्री अवाना ने युवाओं को पार्टी से जोड़ते हुए उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई, जिसमें तल्लीताल व्यवसायी श्री रेहान को नैनीताल विधानसभा महामंत्री नियुक्त किया, वहीं दर्जन भर युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
श्री अवाना ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कुम्भ मेले में जो कोरोना जाँच घोटाला हुआ हम उसकी निंदा करते हैं और इसी क्रम में श्री अवाना ने ये भी कहा कि आज प्रत्येक विधानसभा में भाजपा विधायक कार्यालय के सामने बीजेपी के पाप का घड़ा फोड़कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें नैनीताल कार्यकर्ताओं ने नैनीताल विधायक के कार्यालय के सामने बीजेपी के पाप का घड़ा फोड सांकेतिक प्रदर्शन किया।
वहीं श्री अवाना ने नैनीताल में लोगों को दिए गए पानी के बढ़े हुए बिलों पर एतराज जताया व बिलों का निर्धारण जल के उपयोग पर निश्चित करना उपाय बताया, वहीँ दूसरे मामले में कोरोना काल में शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल व होटल द्वारा अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देने पर घोर चिंता जताई व उनकी बहाली पर सरकार / श्रम आयुक्त से अपील की। बलियानाला भूसखलन क्षेत्र की फुल प्रूफ समाधान की मांग की। रामनगर से कालाढूंगी, कालाढूंगी से हल्द्वानी रेल लाइन के शीघ्र विस्तार की मांग की, जिससे नैनीताल के पर्यटन को पँख लग सकें,
वहीं विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी में नैनीताल की वर्षो से लंबित पार्किंग को लेकर दबाव बनाया।
इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए ज़िला महामंत्री देवेंद्र लाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ही सरकार ने दो मुख्यमंत्री दिखा दिए। अभी कुछ दिनों बाद उत्तराखंड वासियों को एक नया चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में दिख सकता है, बीजेपी के पास कोई प्लान नहीं, कोई लक्ष्य नहीं है, इसलिये ऐसी सरकार को उत्तराखंड से खडेद देना है इस बार विधानसभा चुनाव में।
उधम सिंह नगर और नैनीताल विधानसभा ज़ोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना, ज़िला महामंत्री देवेंद्र लाल, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, विधानसभा महामंत्री विनोद कुमार, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, विधानसभा कोषाध्यक्ष किशन लाल, ज़िला संयुक्त सचिव सनी सेलवान, नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्या, नगर मंत्री नईम अहमद (निम्मो ), नगर मंत्री मोहित राजपूत,
नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा विद्या देवी, श्रीमती शमा परवीन, एलएम पंत कार्यकारिणी सदस्य, असीम बक्श, राजेश कुमार, सागर पांडे, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, शनि कुमार चौहान, युवा नेता मनीष लाल, शान बुरहान समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.