नैनीताल : भाजपा ने पार्टी का थीम सॉंग व पोस्टर किया लांच

Share this! (ख़बर साझा करें)

सरिता के फिर छलके आंसू कहा – नैनीताल की बेटी के साथ आज पूरा नैनीताल एक साथ खड़ा

नैनीताल ( nainilive.com )- भाजपा ने सोमवार को अपना थीम सॉंग व पोस्टर लांच करते हुवे चुनावी मोड में जाने आने का आगाज कर दिया। यहां राम सेवक सभा मे आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी ने उत्तराखण्ड के लिये भाजपा का थीम सॉंग किया है करती है करेगी सिर्फ भाजपा लांच करते हुवे भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील करी।

यहां आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुवे सरिता आर्य ने कहा की नैनीताल की बेटी है। रोज स्थानीय लोगो के बीच उनकी सुख दुख की साथी है। कहा कि उनके घर पर कोई कैमरे नही, उनके घर का दरवाजा चौबीस घंटे हर कार्यकर्ता व जनता के लिये हमेशा खुला रहेगा। इस दौरान सरिता भावुक भी हो गयी व आंख से आंसू छलक आये। सरिता ने कहा कि वह अपनी जनता व पार्टी के साथ भाजपा परिवार में आकर बेहद सहज महसूस कर रही है। कहा कि कांग्रेस ने महिलाओ का अपमान करने के अलावा कुछ नही किया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

भारतीय जनता पार्टी का संगठन काफी मजूबत है जबकि कांग्रेस कुछ लोगो के हाथों में संचालित होती है। इस दौरान विधानसभा प्रभारी देवेंद्र ढेला, आनंद बिष्ट, अम्बा दत्त आर्य, प्रकाश आर्य, मोहन पाल, विवेक साह, भावना मेहरा, अरविंद पडियार, मनोज जोशी, कुंदन बिष्ट, हरीश भट्ट, शिवांशु जोशी, भानू पंत, नितिन कार्की, दीपका बिनवाल, तारा राणा, टुसी साह, राधा खोलिया, सभासद प्रेमा अधिकारी, कैलाश रौतेला, सागर आर्य, गजाला कमाल, आशु उपाध्याय, हरीश राणा, भूपेंद्र बिष्ट, विश्वकेतु वैद्य, पान सिंह खनी, कमलेश ढौंढियाल, जीवन्ति भट्ट, नंदिनी पंत, हेमलता पांडेय, लता दफौटी, आशा आर्य ,आरती बिष्ट, मीनू बुधलकोटी, रीना मेहरा, सोनू साह, तारा बोरा, विमला तिवारी, ममता साह, पारस मेहरा, सुमित भारती, हिमाशु उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित

वही अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश आर्यने भी सोमवार को कार्यक्रम में पहुच सरिता आर्य को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करी। कहा कि पार्टी संगठन के फैसले को लेकर उन्हें शुरुवात में कुछ नाराजगी जरूर थी लेकिन वरिष्ठ पदाधिकारियों के बातचीत के बाद अब वह पूर्ण रूप से पार्टी व सरिता के साथ है। वही अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्य्क्ष अम्बा आर्य व मोहन पाल पूर्व में समर्थन देने की घोषणा कर चुके है ।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page