नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने की कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की मांग

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com)- नगर कांग्रेस कमेटी , नैनीताल द्वारा उत्तराखंड के राजयपाल को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में स्थायी कुलपति की नियुक्ति किये जाने की मांग की है. प्रेस को लिखित ज्ञापन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा है कि बीते एक वर्ष से राज्य का सबसे पुराना विश्वविद्यालय , जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई वैज्ञानिक, प्रोफेसर, अर्थशास्त्री, साहित्यकार, नौकरशाह, राजनीतिज्ञ दिए हों, वह अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. विगत एक वर्ष से विश्वविद्यालय कार्यवाहक कुलपति के सहारे चल रहा है. जिन्हे मात्र 6 माह के लिए अस्थ्याई कुलपति बनाया गया था, लेकिन समय पूर्ण होने के उपरान्त भी अगले 6 माह हेतु सेवा विस्तार दिया गया , जो आगामी 14 मई को पूर्ण हो रहा है. उन्होंने ज्ञापन में कहा कि ऐसे कार्यवाहक कुलपति , जिन्होंने कभी विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली नहीं देखी हो, ऐसे गैर अकादमिक व्यक्ति को कार्यवाहक कुलपति बनाया जाना कुमायूं के छात्रों एवं जनता के साथ अन्याय प्रतीत होता है , जबकि राजयपाल द्वारा गठित कुलपति सर्च कमेटी द्वारा बीते १६ दिसंबर 2019 को ही योग्य अभ्यर्थियों की सूची राजभवन को सौंप दी गयी है.

उन्होंने कहा की अगर १४ मई तक इस सूची से विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं की गयी , तो यह विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 10 का भी उल्लंघन होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस धारा के अंतर्गत कार्यवाहक कुलपति का कार्यकाल किसी भी स्थिति में 1 वर्ष से अधिक का नहीं हो सकता है. अगर फिर भी ऐसी स्थिति बनती है तो नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल छात्रों, एवं जनता के हितों में माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने को मजबूर होगी। ज्ञापन में नगर कांग्रेस से जुड़े अधिवक्ता कमलेश तिवारी,अधिवक्ता सूरज पांडेय ,सुनील महरा, कैलाश अधिकारी, एन एस यू आई नगर अध्यक्ष पंकज बिष्ट, सुन्दर महरा आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page