महंगाई के विरोध में नैनीताल कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- शनिवार को तल्लीताल गांधी पार्क में नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व में घरेलू गैस व पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।
नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस की कीमतों में जिस तरह से वृद्धि हो रही है, वह कोरोनाकाल में आम आदमी को आर्थिक तौर पर प्रभावित कर रही है। लोगों के काम-धंधे कोरोना संकट के कारण प्रभावित हुए हैं। ऐसी सूरत में जब उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत दी जानी चाहिए तब सरकार उनके ऊपर महंगाई का बोझ लाद रही है।
पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि बीते 8 महीने से भी अधिक समय से देश लॉक डाउन से जूझ रहा है। आम लोगों के पास आजीविका के साधन खत्म हो गए है। लोग अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करना अमानवीय है । कोरोना महामारी के चलते उधोगों के बंद हो जाने से लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में सरकार को लोगो की मदद करने के बजाय उनको महंगाई के बोझ तले दबने पर मजबूर करना डबल इंजन सरकार की मानसिकता को दर्शाता है।
इस दौरान हिमांशु पांडे,अमनदीप,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय कुमार, जेके शर्मा,कैलाशअधिकारी,पप्पू कर्नाटक, शांति तिवारी,मीना बिष्ट,कमलेश तिवारी,सावित्री सनवाल,नरेश दुर्गापाल,बंटू आर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.