सोनिया गांधी के खिलाफ हुए मुकदमों के विरोध में सरिता आर्या ने दिया धरना

Share this! (ख़बर साझा करें)

भवाली संवाददाता , नैनीताल ( nainilive.com )- कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों के विरोध, में पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे है। रविवार को प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक सरिता आर्य भी अपने निवास भूमियाधार में सांकेतिक धरने पर बैठी।

सरिता आर्य ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर झुटे मुकदमे दर्ज किए गए है,सरकार को जल्द से जल्द उनपर लगे मुकदमो को वापस लेना होगा, नही तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता धरने पर बैठ जाएगा।

पूरी दुनिया कोरोना की महामारी से जूझ रही है और हमारा देश भी इस संक्रमण काल से गुजर रहा है।इस महामारी के दौर में गरीब अपने को अपनों के साथ अपने घर पहुंचकर ही सुरक्षित महसूस करता है।चारों तरफ देश में सड़कों पर मजदूर अपने घरों की तरफ निकले पड़े हैं। लोक डाउन के कारण यह हमारे राष्ट्र निर्माण की अहम कड़ी मजदूर बिना सवारी के, पैदल चलने को मजबूर हैं। सुविधाओं के अभाव में आज बहुत से गरीब मजदूर अपनी जान तक गंवा चुके हैं। निश्चित तौर पर गरीब मजदूरों को तुरंत ही मदद की आवश्यकता है परन्तु जो भी गरीब और मजदूर के हितों की बात करता है उनके स्वरों को कुचलने की कोशिश की जाती है और उनपर मुकदमें तक लगाए जाते हैं। यहां तक कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ राजनैतिक द्वेष की भावना से केंद्र सरकार के इशारे पर कर्नाटक में झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। झूठे मुकदमों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्वाहन पर आज 24 मई 2020 को कांग्रेस पार्टी ने विरोध स्वरूप धरने दिए।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

उपरोक्त घृणित कार्य विरोध में और कांग्रेस के संकल्प को कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब के साथ खड़ी रही है और हमेशा गरीब की आवाज बनी है व आज के मुश्किल दौर में भी कांग्रेस गरीबों व मजलूमों की बात करेंगी एवं उनके लिए आवाज उठाती रहेगी , लोक डाउन को ध्यान में रखते हुए मैंने भी अपने आवास पर ही धरना दिया। यह एक निर्विवादित सत्य है कि लोकतंत्र में सरकार को मुस्तैदी से काम करने के लिए और सचेत बनाए रखने के लिए विपक्ष को उसकी कमियों को उजागर करते रहना चाहिए और सरकार को विपक्ष की आलोचना को सकारात्मक राजनीति के लिए स्वीकार भी करना चाहिए। अतएव बदले की भावना से किए गए उपरोक्त घृणित कार्य की मैं निंदा करती हूं और यह मांग करती हूं कि FIR तुरंत ही वापस ली जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page