नैनीताल के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को जिलाधिकारी ने दी विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि
नैनीताल (nainilive.com)- अधिशासी अभियन्ता सिचाई नैनीताल हरीश चन्द्र सिह भारती ने 27 अप्रेल से 10 मई 2020 तक उपार्जित अवकाश उपभोग करने के उपरान्त भी अभी तक कार्यालय मे उपस्थित ना होने व कोविड-19 महामारी के कार्यो के निर्वहन, कर्तव्य पालन मे उदासीनता बरतने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों के निरंतर उल्लंघन को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने अधिशासी अभियन्ता सिचाई खण्ड नैनीताल श्री भारती को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की।
अधिशासी अभियन्ता सिचाई नैनीताल हरीश चन्द्र सिह भारती ने 27 अप्रेल से 10 मई 2020 तक उपार्जित अवकाश उपभोग करने के उपरान्त भी 11 मई को श्री भारती कार्यालय मे उपस्थित नही हुये और ना ही अग्रिम अवकाश हेतु कोई प्रार्थना पत्र उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया। 10 मई को दूरभाष के माध्यम से श्री भारती द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी पत्नी की अस्वस्थता के कारण वह उपस्थित नही हो सकते। जिस पर श्री भारती को वस्तु स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया था। तत्पश्चात श्री भारती ने 22 मई तक उच्चाधिकारियों को कोई सूचना ना देने के कारण पुनः दूरभाष के माध्यम से सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात श्री भारती द्वारा पत्नी के अस्वस्थता के कारण 15 जून तक उपार्जित अवकाश हेतु आवेदन वाटसएप के माध्यम से प्रेषित किया गया। अधीक्षण अभियन्ता सिचाई कार्यमण्डल हल्द्वानी द्वारा श्री भारती के उपार्जित अवकाश की समाप्ति के उपरान्त भी मुख्यालय मे उपस्थित ना होने व आपदा मे तैनाती होने के उपरान्त भी इसकी सूचना प्रेषित ना किये जाने के कारण श्री भारती के सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु पत्र जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया। इससे पूर्व भी उच्चाधिकारियो के आदेशों के उल्लंघन करने, दायित्योें के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने के लिए श्री भारती को कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किये गये।
मुख्य विकास अधिकारी/इंसीडेंट कमाण्डर ने श्री भारती को वैश्यिक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद के नैनीताल, भवाली व भीमताल क्षेत्र में स्थापित क्वारंटाइन सेन्टर/सैल्अर हाउस की व्यवस्थाओें के संचालन हेतु जोनल मजिस्टेट नियुक्त किया गया था, किन्तु श्री भारती द्वारा अवकाश के उपभोग के उपरान्त भी कार्यभार ग्रहण नही किया गया। जिलाधिकारी श्री बंसल ने श्री भारती के उपार्जित अवकाश उपभोग करने के उपरान्त भी अभी तक कार्यालय मे उपस्थित ना होने व कोविड-19 महामारी के कार्यो के निर्वहन, कर्तव्य पालन मे उदासीनता बरतने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों के निरंतर उल्लंघन करने एवं मुख्य विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता सिचाई व उपजिलाधिकारी की प्रस्तुत आख्या को गम्भीरता से लेते हुये श्री बंसल ने अधिशासी अभियन्ता सिचाई खण्ड नैनीताल श्री भारती को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.