नम आँखों से दी नैनीताल के पत्रकारों ने अपने दोस्त कलम के योद्धा प्रशांत दीक्षित को भावभीनी श्रद्धांजलि
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – ” रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई , तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई ” शायद आज हर किसी के मन में कैफ़ी आजमी के लिखे इन शब्दों के साथ अपने कलम के योद्धा , दोस्त , शुभचिन्तक, मददगार और यारों के यार पत्रकार स्वर्गीय प्रशांत दीक्षित के निधन की खबर सुनकर याद आ रही है। बीते 24 अप्रैल को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उन्होंने कोरोना से लड़ते हुए सद्गति प्राप्त की। उनके निधन का समाचार प्राप्त होते ही पत्रकारों सहित पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गयी। हर कोई उनके निधन का समाचार पाते ही स्तब्ध रह गया।
वहीँ बीते दिवस नैनीताल के पत्रकारों ने नैनीताल क्लब में शोक सभा आयोजित कर नम आँखों से अपने प्रिय मित्र को आंखरी श्रद्धांजलि दी. सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर प्रभु से दिव्य आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना की। शोक सभा के उपरांत पत्रकारों ने दिवंगत प्रशांत दीक्षित के घर जाकर परिजनों को शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड सरकार एवं महानिदेशक सूचना ने की कोरोना संक्रमित पत्रकारों हेतु बड़ी पहल
डॉ. गिरीश रंजन तिवारी,अफजल फौजी, सुनील बोरा, रवि पांडे, नरेश कुमार, सन्दीप कुमार, गौरव जोशी, दीपक कुमार, सन्तोष बोरा, दीपक बिष्ट, विनोद कुमार, किशन लाल, पंकज कुमार, माधव पालीवाल, भूपेंद्र मोहन रौतेला, मुनीब रहमान, नीरज जोशी, परवीन कपिल, दामोदर लोहनी, कमल जगाती,शीतल तिवारी, रितेश सागर, अजमल हुसैन, अखिलेश राणा, यूसी सिजवाली, रमेश चन्द्रा, पूरन सिंह नेगी, नवीन पालीवाल, सुरेश कांडपाल, कमलेश बिष्ट, अंचल पंत, लता नेगी, शैलजा सक्सेना, गुंजन मेहरा, दीप्ति बोरा आदि मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.