Exclusive : कोरोना महामारी के चलते बदला व्यवसाय
सुनील भारती , नैनीताल ( nainilive.com )- वक्त और हालात इंसान को कितना मजबूर कर देते हैं यह इस कोरोना महामारी ने सही मायने में समझा दिया है। इस महामारी के चलते कई परिवार ऐसे भी हैं, जो रोज मेहनत कर के पैसा कमाते और शाम को उसी पैसे से अपने घर के लिए खाना ले जाते हैं ।दिन में इन परिवारों के मुखिया का काम नाव चलाना, रिक्शा चलाना, बोझा ढोना होता है ।लेकिन लॉक डाउन के दौरान फिलहाल यह सारे काम बंद हो चुके हैं ।जिससे इन परिवार के मुखिया के सामने परिवार को पालने की बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है ,ऐसे में एक परिवार ऐसा भी है जिसके मुखिया नाव चालाक है। सुंदर लाल ने लॉकडाउन के दौरान किसी के आगे हाथ ना फैला कर अपने घर में लकड़ी से बने मंदिरों को बनाना शुरू कर दिया है व स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं ।सुंदरलाल लोगों की फरमाइश के अनुसार मंदिरों का निर्माण करते हैं, और फिर उन्हें बेचकर अपने परिवार के लिए पैसा जुटा रहे हैं ।अपने हुनर के दम पर वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं ,और बाकी लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर रहे हैं इस महामारी के दौर पर घर पर ना बैठ कर लोगों को नया व्यवसाय बदलने की राह भी दिखा रहे हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.