नैनीताल के युवा पालिकाध्यक्ष ने लिखा प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री को पत्र, जाने क्या लिखा है इस पत्र में?
नैनीताल ( nainilive.com ) – नैनीताल के युवा पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत और नगरीय विकास मंत्री मदन कौशिक को नगरपालिका परिषद नैनीताल के कर्मचारियों को लेकर एक पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र के माध्यम से नगर पालिका परिषद् में कार्यरत कर्मचारियों को स्पेशल पैकेज दिए जाने की मांग की है. उन्होंने अपने पात्र में लिखा है की कोरोना वैश्विक महामारी के काल में परिषद् के पर्यावरण मित्र , पर्यवेक्षक और अन्य सामान्य कर्मचारीगण इस महामारी से लड़ने को अपनी पूरी तन्मयता के साथ जी जान से राष्ट्रहित में कार्य में जुटे हुए हैं. अपनी जान की परवाह न कर वह इस गंभीर आपदा के समय पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं, जो स्वागत योग्य एवं सराहनीय है. ऐसे समय में उनका सम्म्मान किया जाना आवश्यक है, जिससे उनका मनोबल एवं उत्साहवर्धन बढ़ सके. इस कठिन समय में सरकार द्वारा इन कर्मचारियों को स्पेशल पैकेज दिए जाने की घोषणा सरकार द्वारा की जाए , जिससे उनका उत्साहवर्धन हो।
साथ ही उन्होंने सरकार से नगरपालिका परिषद् नैनीताल के अधीन संविदा/ मानदेय/आउटसोर्स में कार्यरत पर्यावरण मित्र, पर्यवेक्षक, और अन्य सामान्य कर्मचारियों को , जो पूर्ण लगन से इस कठिन परिस्थिति में भी अपने पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं, उन्हें स्थायी नियुक्ति प्रदान किये जाने के आदेश करने का कष्ट करें।
कर्मचारियों ने किया कदम का स्वागत
नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष सचिन नेगी के सरकार को लिखे इस पत्र का देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी महासंघ शाखा नैनीताल के महासचिव सोनू सहदेव ने स्वागत किया है और कहा की सभी कर्मचारियों की तरफ से संगठन उनका सदैव आभारी रहेगा। कर्मचारियों के हितों , एवं उनके प्रति जो सद्भाव एवं कार्यशैली युवा पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी द्वारा रखे गए है, उनका हम सभी कर्मचारी सम्मान करते हैं , और सभी आपके साथ हमेशा खड़े रहने के लिए वचनबद्ध हैं.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.