वित्तीय घाटे से उभरने को लेकर पालिका की बोर्ड बैठक
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- वित्तीय संकट से जूझ रहे नगर पालिका को निकालने के लिए शहर के हर कारोबारी पर व्यापार कर लगाया जाएगा। जिसको लेकर बोर्ड ने सहमति जता दी है।
सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों की कार्यविधि बढ़ाने, भवन कर की दरों को बढ़ाने पालिका आवासों मैं रह रहे, कब्जेदारों से कर वसूलने सहित, 10 प्रस्तावों पर चर्चा की गई सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए।
पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों को 31 मार्च 2021 तक कार्यविधि में विस्तार कर दिया गया है। वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए, आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए प्रस्ताव भी भास्कर लिया गया है। कोरोना के दौरान जो कर्मचारी ड्यूटी में तैनात हैं। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जिस धनराशि से राशन सामग्री बांटी गई थी, उस पर भी मुहर लग चुकी है। इसके अलावा पालिका की आयु वृद्धि के लिए कारोबारियों पर व्यापार कर लगाने का प्रस्ताव पास किया गया है।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा, टीएस लता आर्या, सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार, कार्यालय अधीक्षक राजेंद्र जोशी, लेखाकार राहुल सिंह, शिवराज सिंह नेगी, सभासद मनोज जगाती, राजू टाँक, सागर आर्य, कैलाश रौतेला, मोहन नेगी, दीपक बर्गली, सतना बिष्ट, रेखा आर्या, निर्मला चन्द्रा, दया सुयाल, भगवत रावत,पुष्कर बोरा,प्रेमा अधिकारी, समेत अन्य लोग मौजूद थे.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.