नैनीताल नगरपालिका अध्यक्ष ने की पर्यावरण मित्रों के स्वास्थय सुरक्षा को लेकर अनूठी पहल

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी बिना शोर एवं प्रचार के अपने कार्यों के कारण अपनी अलग पहचान बनाते हैं. पालिका से सम्बंधित कार्य या फिर नगर के विकास को लेकर उनके द्वारा जो पहल की जाती है, वास् हमेशा अलग होती है. अपनी इसी प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय कार्यशैली के कारण वह दूसरों से अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. ऐसा ही आज उनके द्वारा नगर पालिका में कार्यरत पर्यावरण मित्रो एवं सुपरवाईजरों के कोरोना संक्रमण के दौरान कार्य करने को लेकर उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए शुरू किया गया कार्य है. बीते दिनों उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के नैनीताल शाखा अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद एवं महासचिव सोनू सहदेव के आग्रह पर नगर स्वास्थय अधिकारी नैनीताल को सभी कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य परिक्षण को शुरू करने को कहा था, जिसके अनुपालन में आज उन्होंने स्वयं खड़े होकर वार्ड संख्या 1 व् 2 में मौके पर कार्यरत पर्यावरण मित्रों के स्वास्थय का परिक्षण नगर स्वास्थय अधिकारी के निर्देशन में शुरू कराया , जिसमे प्रत्येक कर्मचारी की डिजिटल थर्मल स्क्रीनिंग भी की गयी.

कोरोना संक्रमण काल में पर्यावरण मित्रों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा विपरीत एवं कठिन परिस्थितियों में भी अपने कार्यों का निष्पादन पूर्ण मनोयोग के साथ किया जा रहा है, ऐसे में संक्रमण की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उनके स्वास्थय परीक्षण को लेकर लिए गए इस दूरदर्शी निर्णय का उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद एवं महासचिव सोनू सहदेव सहित सभी कर्मचारियों ने स्वागत किया है और उनका धन्यवाद किया है. नगरपालिका द्वारा शुरू किये गए इस वार्डवार स्वास्थय परिक्षण के कार्यक्रम को प्रत्येक दिन २ वार्डों में पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका नैनीताल सचिन नेगी के साथ अधिशाषी अधिकारी अशोक वर्मा, नगर स्वास्थय अधिकारी , सफाई निरीक्षक एवं अन्य नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर डीएम वंदना ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश , लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page