सरोवर नगरी में अब आया वक़्त कोरोना को हराने का
ब्यूरो, नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में पहली बार, वो भी एक साथ पांच लोगों की कोरोना संक्रमित पोजिटिव रिपोर्ट आना कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद सतर्क होने का संदेश है। कोरोना का देश में प्रवेश का करीब 5 माह का समय हो चुका है। इस अंतराल में देश के विभिन्न प्रान्तों में ये पैर पसारता चला गया, लेकिन प्रख्यात सरोवर नगरी इसके संक्रमण से अछूती रही। जिस कारण लोग बहुत अधिक फिक्रमंद नही थे। पर अब नगरवासियों के लिए वक़्त कोरोना को हराने को शुरू हो गया है। प्रशासनिक अमले को जी जान से जूझना ही पड़ेगा और साथ लोगों को भी फिजिकल डिस्टेंस हो या महामारी की इस आपदा नियमों का ईमानदारी के साथ पालन करना पड़ेगा। तभी हम कोरोना की जंग में विजय हो सकेंगे।
आज आये कोरोना पॉजिटिव के ममम्ले हालांकि बेतालघाट से सम्बन्ध रखते हैं, और इन सब की ट्रेवल हिस्ट्री है. नैनीताल के बीडी पांडे हास्पिटल से भेजे गए इन सभी पांच सेंपलों की जांच एसटीएच हल्द्वानी के वायरोलौजी लैब ने की है। सभी प्रवासी उत्तराखंडी हैं। आज पाजिटिव आए पांच केसों में 31, 50 और 21 साल की महिलाएं हैं तो 11 साल का एक बच्चा और 19 साल का एक नवयुवक भी शामिल है। यह पाँचों दिल्ली से उसी बस में यात्रा किये थे , जिस बस में हल्द्वानी की २३ वर्षीया युवती , जो गुरुग्राम से हल्द्वानी आयी थी, कोरोना पॉजिटिव निकली थी। इस सम्बन्ध में जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भारती राणा ने बताया , की जैसे ही इन पांचों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, इनको नैनीताल के क्वारंटाइन सेंटर से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय स्थित कोविड सेण्टर शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए हैं.
नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने भी नैनीताल नगर की , और संयम बनाये रखने की अपील की है. अपनी अपील में उन्होंने कहा , की सभी सावधानी बरतें और घर पर ही रहे. साथ ही भ्रामक सूचनाओं से बचें और एक जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी निभाएं। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी ने भी सभी से धैर्य और सावधानी बरतने की अपील की है.
वहीँ नैनीताल के बीडी पांडेय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ के एस धामी ने बताया , की नैनीताल नगर वासियों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं, सोशल मीडिया पर प्रसारित अपने सन्देश व् अपील में उन्होंने यह कहा – जिन पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वे सभी बेतालघाट के निवासी हैं, इनको जब नैनीताल लाया गया था, तब भी पूरी सावधानी बरती गयी थी, अब जबकि इनको हल्द्वानी शिफ़्ट कर रहे हैं पूरी सावधानी के साथ कर रहे हैं, नैनीतालवासियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, वे लोग नैनीताल में कहीं नहीं घूमे थे…
यह भी पढ़ें : Breaking : नैनीताल नगर में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.