बनभूलपुरा हिंसा के वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस दिल्ली से कर लाई गिरफ्तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

SSP NAINITAL की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

अब तक 82 उपद्रवियों को भेजा गया सलाखों के पीछे, DGP, DIG, SSP महोदय ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृत

Haldwani ( nainilive.com )- Haldwani Riots main accused abdul malik arrested बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं।

उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 78 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking Nainital : कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निरीक्षण में रिसोर्ट में मिला हिरन का अवशेष ,बड़े पैमाने पर काटे पेड़ और पहाड़

इसी कडी में वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक एवं उसके पुत्र अब्दुल मोईद की तलाश व गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा विशेष 06 पुलिस टीमें गठित की गयी, जो देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, उ0प्र0, बिहार आदि सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। उक्त गठित टीमों में से 01 टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुए दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जनहित संस्था के शिष्टमंडल ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद नैनीताल को प्रस्तुत की आपत्तियाँ

मु0अ0सं0-21/24 में अभियुक्तगण-अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी-लाईन नं0-08, आजादनगर, बनभूलपुरा (नामजद) , मु0अ0सं0-22/24 में अभियुक्तगण- मौ0 फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद उम्र-35 वर्ष, निवासी-लाईन नं0-07, बिलाली मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा, सालिम पुत्र मौ0 इस्लाम निवासी-नई बस्ती ठोकर, गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा।

इसके अतिरिक्त मु०अ०स० 21/24 में नामजद अभियुक्त रईस उर्फ दत्तू पुत्र रफीक अहमद निवासी मालिक का बगीचा, ताज मैरेज हॉल के निकट, इंद्रानगर, बनभूलपुरा को कल दिनांक 23.02.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से आज 03 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 82 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  जनहित संस्था नैनीताल ने किया सदभावना भोज कार्यक्रम का आयोजन

गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 अनीस अहमद, प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल ,उ0नि0 गौरव जोशी, कोतवाली लालकुंआ, हे0कानि0 ना0पु0 ललित कुमार , एस0ओ0जी0 , कानि0 ना0पु0 चन्दन नेगी, एस0ओ0जी0 शामिल रहे।

पुलिस टीम हुई पुरुस्कृत

पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा 50,000/-, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा 5,000/- तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा 2,500/- रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page