मल्लीताल एवं तल्लीताल में हुई चोरियों का नैनीताल पुलिस ने किया खुलासा , चोरी की घटना में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार , कब्जे से चोरी का माल भी बरामद
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- विगत दिनों नैनीताल सर्किल क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा लगातार ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम दिया गया। जिस संबंध में कोतवाली मल्लीताल मे और थाना तल्लीताल मे अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उपरोक्त चोरियों के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को निर्देशित किया गया तथा अज्ञात चोरियों के खुलासे हेतु श्रीमती विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। Nainital Crime News
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास से संबंधित सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए संदिग्धों से गहन पूछताछ कर मुखबिर खास की सूचना पर उपरोक्त चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त मुकेश धामी, पुत्र कुंवर सिंह धामी, निवासी सात नम्बर मल्लीताल नैनीताल को दिनांक 02-11-22 की रात्रि मे बिरला चूंगी के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से थाना मल्लीताल पर पंजीकृत मु.अ.सं.-38/2022 से सम्बन्धित चोरी की गयी मो0सा0 संख्या uk 04 v 8438 (होंडा साईन) बिरला चूंगी के पास से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते से बरामद की गई। Nainital Crime News
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से सख्ती एवम गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व एक अधिवक्ता के घर में हुई चोरी जिस सम्बन्ध में थाना मल्लीताल मे मु.अ.सं.-57/2022 है व थाना तल्लीताल मे पंजीकृत मु0अ0सं0 57/22 में भी चोरी करना बताया व कबूल किया गया कि वह विगत दिनों सात नम्बर मल्लीताल क्षेत्र मे छोटी मोटी चोरिया करता रहता है तथा चोरी किये गये सामान को हल्द्वानी निवासी अपने दोस्त चन्द्र शेखर चनियाल पुत्र बच्ची राम निवासी जवाहर ज्योति मल्ला प्लाट दमुवाढूंगा काठगोदाम नैनीताल के माध्यम से हल्द्वानी मे बेचता है जिसके पश्चात अभियुक्त मुकेश धामी की निशानदेही पर चन्द्र शेखर चनियाल उपरोक्त के घर से उपरोक्त मुकद्दमो से सम्बन्धित चोरी का सामान बरामद कर उपरोक्त मुकद्दमो मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है।Nainital Crime News
अभियुक्त मुकेश धामी द्वारा पूछताछ में यह भी बताया कि वह अक्सर जब घरों से चोरी करता था तो घरो से वह नकदी या केवल ऐसा सामान चोरी करता था जिसे वह आसानी से किसी को भी बेच दे तथा दोनो ही अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी का अधिकतर सामान फेरी करने वाले कबाडियो को बेच दिया है। अभियुक्तगणो के कब्जे से चोरी का सामान एल.ई.डी. टीवी (बीपीएल कम्पनी) 32 इंच , एक मो0सा0 होंडा साईन, एक लैपटाप, मंगल सूत्र बरामद किया गया। इस घटना का त्वरित खुलासा करने में व.उ.नि. मल्लीताल श्री दीपक बिष्ट , उ.नि. श्री अविनाश मौर्य , कानि. ना.पु. राधेश्माम लोहनी, कानि. ना.पु. हरेन्द्र तोमर, कानि0 सोनू सिंह , अमित गहलोत शामिल रहे। Nainital Crime News
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.