नैनीताल ताईक्वोंडो क्लब के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Share this! (ख़बर साझा करें)

विभिन्न वर्गों में जीते पदक

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल ताईक्वोंडो क्लब के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा ।विभिन्न वर्गों में प्रतिभागियों ने जीते पदक। यह प्रतियोगिता नोइडा उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो फेडरेशन द्वारा 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में क्लब के कुल 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर व 3 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया । प्रतियोगिता में सिद्धार्थ सिंह ने गोल्ड, दिव्यांशी ने सिल्वर व भूमिका गोस्वामी, कामाक्षी रावत और गीता राणा ने कांस्य पदक जीतकर नैनीताल , माता पिता व कोच का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में आशा सरकार, साक्षी बिष्ट, मानसी बरगली, विशाखा राजपूत, लक्ष्य अधिकारी, कृतज्ञ धामी व भूमिका बनवाल आदि खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कोच की भूमिका में विनोद कुमार वैद्य व योगेंद्र रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

पदक विजेता खिलाड़ियों को क्लब के अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य द्वारा नैनीताल आगमन पर डी एस बी परिसर पर सम्मानित किया गया। पदक जितने व शानदार प्रदर्शन करने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पदक हासिल करने पर स्पोर्ट्स विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार, उत्तराखंड ताईक्वांडो संघ सचिव चंद्र विजय सिंह बिष्ट , सचिव सुनील सिंह , डॉ मनोज सिंह बिष्ट , जगदीश बवाड़ी , गोपाल सिंह रावत , जीवन्ति भट्ट , विभोर भट्ट , खेल विभाग से सुनील कुमार , अनीता बोरा , लाल सिंह बिष्ट , मीनू साह , गायत्री जोशी , कोच नितेश शर्मा , क्लब के सीनियर खिलाड़ियों में समीर, भावना , भारती परगाई, मानसी सूंठा, सुभम अग्रवाल, तल्लीताल कैंट की ओर से बहादुर सिंह रौतेला एवं नगर के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई साथ ही खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page