नैनीताल टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन ने सांसद अजय भट्ट को सौंपे पर्यटन के बढ़ावे एवं प्रसार को लेकर सुझाव

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट से उनके आवास पर मुलाकात की एवं कोरोना लॉक डाउन के कारण बंद हुए पर्यटन व्यवसाय को पुनः पटरी पर लाने को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव एवं ज्ञापन सौंपा। संगठन द्वारा क्षेत्रीय सांसद को आश्वस्त किया गया की इस कठिन समय में संगठन केंद्र सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा है और आश्वस्त करता है की किसी भी परिस्थिति में आवशयकता पड़ने पर अपना पूर्ण सहयोग देगा।

टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जोशी के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल द्वारा सांसद अजय भट्ट द्वारा पर्यटन विकास , मानव संसाधन विकास एवं पर्यटन के क्षेत्र में वृद्धि एवं प्रचार -प्रसार हेतु मांगे गए सुझावों के क्रम में अपने सुझाव दिए गए. इन सुझावों में एसोसिएशन द्वारा कहा गया की राज्य सरकार विभीन प्रचार प्रसार के माध्यमों से यह सुनिश्चित करें की राज्य कोरोना संक्रमण से बाहर आने के बाद पर्यटन हेतु पूर्ण रूप से सुरक्षित है. पर्यटन कारोबार में कृष्ण की भूमिका निभा रहे टैक्सी व्यवसायिओं के सभी प्रकार के बीमा, टैक्स, फिटनेस, परमिट आदि को वर्ष २०२० के अंत तक माफ़ किया जाए. उत्तराखंड राज्य की सीमा पर राज्य के अंदर पर्यटन वाहनों से लिया जाने वाला टैक्स वर्ष २०२० तक नहीं लिया जाए. टैक्सी संचालकों की आर्थिक स्थति को ध्यान में रखते हुए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. राज्य के अंदर स्थित पर्यटन स्थलों में कम से कम प्रवेश शुल्क लिया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक भ्रमण कर सकें। शीतकाल से पहले यदि इस बीमारी का खात्मा होता है, तो हर पर्यटन जिले में विंटर कार्निवाल का आयोजन हो , जिससे पर्यटक प्रदेश की तरफ आकर्षित हो सकें।

संगठन द्वारा अपने १६ सुझावों के माध्यम से सांसद अजय भट्ट से निवेदन किया कि प्रदेश के आर्थिकी की मुख्य रीढ़ पर्यटन उद्योग को वापस पटरी पर लाने को लेकर सरकार एसोसिएशन की मांगों को गंभीरता के साथ सोचेगी।ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष नीरज जोशी, नरेंद्र नैनवाल, हेमचंद्र लोशाली, ठाकुर सिंह भाकुनी व कुर्बान अली जाफरी आदि सदस्य शामिल रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page