नैनीताल : जिला स्तरीय शिशु वाटिका का वर्ग हुआ संपन्न

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में विद्या भारती,जन शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिशु वाटिका का वर्ग आज संपन्न हो गया। जो दिनांक 15 फरवरी 2024 से 17फरवरी 2024 तक अपने विद्यालय में चल रहा था। इसमें नैनीताल जिले की 28 आचार्य बहनों ने प्रतिभाग किया, जो कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक  के  छात्रों का पठन-पाठन करवाती हैं। यहां पर उनको शिशु वाटिका के 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं एवं 14 शैक्षिक क्रियाकलापों खेल और शिशु वाटिका के नए-नए आयामों एवं विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयों से विशेष कर जोड़ा गया। इस वर्ग में जिला प्रमुख श्रीमती विद्या बिष्ट जी एवं उधम सिंह नगर के जिला प्रमुख कुमारी ज्योति सिंह जी अपनी बहनों को प्रशिक्षण देने के लिए आई।  नई-नई विधाओं से इन दोनों बहनों ने नैनीताल जिले की 26 आचार्य बहनों को शिशु वाटिका की नई-नई विधाओं एवं नए-नए क्रियाकलापों से अवगत कराया। अपने कार्यक्रम में विशेष दिशा निर्देशन श्रीमान ईश्वरी दत्त जोशी जी ( सह प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति उत्तरांचल) का उद्घाटन सत्र में सानिध्य रहा।

इसके अलावा इस वर्ग को संपन्न कराने में भवाली संकुल के संकुल प्रमुख श्रीमान मनोहर जी, धारी संकुल के संकुल प्रमुख श्रीमान देव सिह बिष्ट जी एवं सरस्वती शिशु मंदिर वीर भट्टी के प्रधानाचार्य दीवान सिंह व्यवस्थाओं के नाते प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम के समापन में सभी बहनों ने जो तीन दिनों में आयाम सीखे, नई-नई विधाएं और छोटे-छोटे बच्चों को सीखने के लिए जो क्रियाकलाप सीखे, उनका संक्षेप में प्रदर्शन कर सभी अधिकारी बंधुओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में समापन के अंत में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सूर्य प्रकाश जी (प्रधानाचार्य पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार)रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त

डॉक्टर सूर्य प्रकाश जी नेअपने उद्बोधन बताया कि हमको यहां से जो सीखा है, इन 12 व्यवस्थाओं को और14 क्रियाकलापों को सभी बहनें अपने-अपने विद्यालयों में लागू करेगी।  इसको अपने विद्यालय में भैया बहनों को नई-नई एक्टिविटी के माध्यम से अवगत कराएंगी।  जितना हमने इन तीन दिनों में शैक्षिक क्रियाकलाप और खेल-खेल के माध्यम से तथा गतिविधि के माध्यम से पढ़ाना सीखा इन सबको अपने-अपने विद्यालय में लागू करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य

कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता डॉक्टर सूर्य प्रकाश जी ने सभी बहनों को नई-नई विधा सीखकर भैया/ बहनों को देने का आग्रह किया। अपनी शुभकामनाएं सभी को प्रेषित की।कार्यक्रम के अंत में श्रीमान राहुल जी मनीष जी एवं पंकज कोरंगा जी सहयोगी के रूप में रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महत्वपूर्ण खबर : 28 अक्टूबर को होगा नैनीताल ट्रेज़री में पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page