नैनीताल : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय में The Media’s Role in Nation Building” थीम पर हुआ गोष्ठी का आयोजन
नैनीताल (nainilive.com )- आज जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में अपर जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह पर The Media’s Role in Nation Building” थीम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट ने कहा की 16 नवम्बर 1966 को राष्ट्रीय प्रेस परिषद् की स्थापना की गई थी। देश के चौथे स्तम्भ की मजबूती उसकी नैतिकता एव ंगुणवत्ता बनाये रखने के लिए प्रेस परिषद् ने अपने मानकों को आज भी बनाये रखा है। भारत एक लोक तान्त्रिक देश है प्रेस के उच्च मानकों का पालन करवाने में प्रेस परिषद् कार्य कर रही है।
वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी ने कहा कि पत्रकार चौथा स्तम्भ माना जाता है इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा व अपनी लेखनी से शहर एवं दुरस्थ गॉव की बुनयादी समस्याओं को उजागर करना होगा ताकि प्रेस परिषद् के मानकों व प्रेस गुणवत्ता को बनाये रखने में हम अपनी सहभागिता दे सके। इसके अलावा अफजल हुसैन फौजी कहा कि पत्रकारों को प्रेस परिषद् मानकों के अनुरूप कार्य करने की कोशिश करनी होगी ताकि जनहित की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा सके।
इस दौरान सभी मीडिया कर्मियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कमल जगाती, मोहम्म्द इमाम, राजू पाण्डे, अजमल हुसैन, गौरव जोशी, भुवन गड्डू ठठोला, आकॉक्षा, दीप्ति बोरा ने अपने अपने विचार रखे। इसके अलावा सूचना विभाग श्री दीवानगिरी गोस्वामी, प्रकाश पाण्डे, मोहन चन्द्र फुलारा, उमेद सिंह जीना उपस्थित थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.