नैनीताल : सबसे छोटी उम्र के सितार वादक हर्षित को किया सम्मानित

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- सरोवर नगरी निवासी वह लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के कक्षा 10 के छात्र को भारत रत्न डॉoभीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती पर हर्षित को विधायिका श्रीमती सरिता आर्य द्वारा सम्मानित किया गया। हर्षित को यह सम्मान इसलिए दिया गया क्योंकि हर्षित उत्तराखंड राज्य का नाम उत्तराखंड से बाहर अपने सितार वादन की प्रस्तुति देकर जगह जगह नाम रोशन कर रहे हैं। हर्षित को जनवरी माह में भारत सरकार मंत्रालय आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु मैं गंधर्व भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

मालूम हो की उत्तराखंड से सभी शास्त्र विधाओं में एकमात्र हर्षित का ही चयन अवार्ड के लिए हुआ था। हर्षित को इस शुभ अवसर पर विधायक श्रीमती सरिताआर्य जी द्वारा सम्मानित किया गया। हर्षित इससे पहले भी काफी जगह सम्मानित हो चुके हैं। हर्षित लखनऊ घराने से संगीत की शिक्षा विधिवत सितार की शिक्षा अपने दादाजी श्री सुरेश कुमार सितार वादक अपने पिता अमृत कुमार सितार वादक जी से ले रहे हैं। हर्षित को बाल प्रतिभा सम्मान रचना महोत्सव अल्मोड़ा द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं। हर्षित संगीत नाटक अकैडमी लखनऊ द्वारा भी प्रथम स्थान ले चुके हैं। हर्षित अपनी सितार की प्रस्तुति बेंगलुरु हरियाणा जालंधर लखनऊ हाथरस बागेश्वर अल्मोड़ा वह उत्तर प्रदेश वह उत्तराखंड मैं सितार वादन की प्रस्तुति दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त

हर्षित ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए हैं , साथ ही अंतर राष्ट्रीय सेमिनार में भी भाग ले चुके हैं। बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर शहर के गणमान्य बीजेपी नगर अध्यक्ष श्री आनंद बिष्ट अरविन्द पडियार , महिला मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व चेयरमैन श्री श्याम नारायण सभासद रेखा आर्य , दिनेश कटियार, कमल सिलेलन, के एल आर्य अजय कुमार (पीटीआई ) आदि शामिल थे। हर्षित की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्देशक श्री एसएस नेगी व शिक्षक वर्ग ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page