नैनीताल : सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए अधिकारियों को इन्नोवेटिव होने की है आवश्यता – डीएम गर्ब्याल

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (nainilive.com )- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दिन मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने और ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कार्ययोजना के सम्बन्ध में जिले के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने एवं जनपद में सफाई को लेकर आमजन की सक्रिय भागीदारी के लिए विशेष कदम उठाए जाने की जरूरत बताई। जिलाधिकारी ने सबंधित नगर पालिका, नगर निगम व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त ग्रामीण, शहरी और वन क्षेत्रों के अंतर्गत सफाई हेतु एक्शन प्लान तैयार कर शतप्रतिशत अनुपालन किए जाने के निर्देश दिए।

श्री गर्ब्याल ने कहा कि इस कार्य के लिए जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों को इन्नोवेटिव होने की आवश्यता है। हर क्षेत्र का एक साईट स्पेसिफिक प्लान होगा तभी सभी क्षेत्रों को साफ सुथरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में भी प्लास्टिक यूज को रोके जाने हेतु विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। जनपद के बड़े बाज़ारों व मंदिरों में प्लास्टिक को प्रतिबन्धित किए जाने पर भी विचार किया जाए ताकि उन स्थानों को स्वच्छ रखा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण


श्री गर्ब्याल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लगातार प्रचार प्रसार के साथ छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स के माध्यम से जानकारी आमजन और व्यापारियों को दी जाए। उन्होंने स्कूलों को भी इस अभियान में शामिल किए जाने की बात कही। कहा कि बच्चों को इसके दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाए ताकि वे अपने परिजनों को इसके नुकसान के प्रति जागरूक कर सकें। इसके उद्योग से जुड़े लोगों और व्यापारियों को भी शामिल करते हुए प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के प्रयास किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital में हुआ होली गायन का श्रीगणेश


उन्होंने प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए प्लास्टिक के विकल्प को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए स्वयं सहायता समूहों को शामिल करते हुए योजनाएं तैयार की जाएं। उन्होंने कहा कि हमें सफाई को अभियान के रूप में लागू करने के बजाए अपने डेली रूटीन में शामिल करने की आवश्यकता है, तभी हम अपने शहर को साफ सुथरा बना पाएंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिला अधिकारी शिवचरण द्विवेदी अशोक कुमार जोशी उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, राहुल शाह, गौरव चटवाल रेखा कोहली,एआरटीओ रश्मि पंत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोपाल स्वरूप, एसडीओ प्रमोद कुमार,संबंधित वीडियो,बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page