नैनीताल निवासी महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के साथ उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 52

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- उत्तराखंड राज्य में आज 1 कोरोना पॉजिटिव का नया मामला सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52 पहुँच गयी है. आज आया मामला नैनीताल निवासी महिला का है, जो पहले से ही बीमार चल रही हैं , और अभी ऋषिकेश स्थित एम्स में न्यूरो विभाग में भर्ती हैं. नैनीताल निवासी यह महिला को ब्रेन स्ट्रोक के कारण पांच दिन पहले बरेली के एक चिकित्सालय में भर्ती किया गया था , वहां से उन्हें बीती २२ अप्रैल को एम्स ऋषिकेश के आईसीयू में भर्ती किया गया। एम्स प्रशासन उनसे जुडी तमाम जानकारियां जुटा रहा है. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरीश मोहन थपलियाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी आवश्यक कदम एम्स प्रशासन उठा रहा है। आज आये इस मामले के साथ एम्स ऋषिकेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 हो गयी है. इससे पहले यूरोलॉजी विभाग के नर्सिंग अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

वहीँ इन सब के बीच एक सुखद समाचार यह भी है, की राज्य में कोरोना संक्रमितों में से 34 ने स्वास्थय लाभ भी कर लिया है, और अब मात्र 18 मरीज ही कोरोना संक्रमित रह गए हैं. इस प्रकार राज्य ने कोरोना संक्रमण से लड़ने में अच्छी पहल की है.

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page