कोरोना के कहर से नैनीताल के युवा व्यवसायी का निधन
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है साथ ही लगातार हो रही मौतों का आंकड़ा भी भयभीत करने वाला है। बीते 2 दिन पहले ही नैनीताल निवासी सुचेतन साह की मौत की खबर से लोग उबरे भी नहीं थे , कि अब नैनीताल के युवा व्यवसायी प्रताप राणा की कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। नगर के तल्लीताल लोअर डांडा निवासी 44 वर्षीय प्रताप राणा बीते 10 दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती थे. प्लाज़्मा की जरुरत पड़ने पर उनको प्लास्मा भी चढ़ाया गया , लेकिन स्वास्थय में कोई सुधार न होने के कारण आज प्रातः उनका निधन हो गया।
प्रताप राणा को जो लोग जानते थे , वह उनके मिलनसार गुणों , हमेशा मुस्कुराते रहने की आदत और एक कर्मठ और कर्मयोगी के रूप में जानते थे। हर परिस्ठिति में किसी के भी सुख दुःख में सदैव साथ देने वाले ऐसे व्यक्तित्व के चले जाने की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध एवं दुखी है। मल्लीताल के भोटिया मार्किट में गिफ्ट आइटम्स की अपनी दूकान पर वह हर समय अपने मुस्कुराते चेहरे के साथ अपनी ओर हर एक को आकर्षित कर लेते थे। अपने जीवन के कठिन संघर्षों के बीच स्वयं को व्यवसाय में खड़ा कर हर चुनौती को स्वीकारने वाली शक्शियत के रूप में वह हमेशा याद किये जाएंगे। तीन भाइयों में सबसे छोटे प्रताप राणा अपने पीछे पत्नी , 2 बेटियों सहित पिताजी और दो भाइयों के परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल ने किया गैस वितरण वाहनों का औचक निरीक्षण
नैनी लाइव दिव्य पुण्य आत्मा की शान्ति की प्रभु से प्रार्थना करता है और दुःख की इस घडी में परिवार को प्रभु इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें , ऐसी प्रार्थना करता है। ॐ शांति
यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जुटा जरूरतमंदों की मदद को
यह भी पढ़ें : दुखद समाचार : नैनीताल डीएसबी परिसर के पुस्तकालयाध्यक्ष सुचेतन साह का कोरोना से निधन
यह भी पढ़ें : नैनीताल में आज कोरोना के रिकॉर्ड 76 मामले आये सामने
यह भी पढ़ें : डीएसए मैदान में लग रही सब्जी मंडी में उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियाँ
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : नैनीताल सहित जिले के कई अन्य नगरों में भी लगा कर्फ्यू , देखें आदेश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.