नंदा देवी महोत्सव का लाइव प्रसारण के जरिए पहुचाई जा रही है लोगो तक
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- सरोवर नगरी नैनीताल में आयोजित हो रहे नन्दादेवी महोत्सव में कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष ऐतियात प्रशासन द्वारा बरते जा रहे हैं कोविड-19 के संक्रमण की छाया से जनसामान्य सुरक्षित रहे इसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने नैनादेवी मन्दिर में प्रतिदिन आयोजित होने वाली पूजा, अर्चना एवं आरती को सजीव प्रसारण श्रद्धलुओं तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें : नैनीताल कोरोना अपडेट : नैनीताल में आज फिर कोरोना के 13 नए मामले आये सामने
महोत्सव का सजीव प्रसारण स्थानीय ताल चैनल, यू-ट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से किया जा रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे सजीव प्रसारण को जिला नैनीताल के अलावा देश दुनिया के लाखों श्रद्धालू माॅ नन्दा-सुनन्दा के लाइव दर्शन कर रहे हैं तथा माॅ के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा भी प्रकट कर रहे हैं। अबतक लगभग दो लाख लोग सजीव प्रसारण का लाभ उठा चुके हैं।
जिलाधिकारी बंसल ने माॅ नन्दा-सुनन्दा मन्दिर की व्यवस्था के लिए दो लाख अस्सी हजार की राशि जिला योजना से आवंटित की है, इस धनराशि से माॅ नन्दादेवी मन्दिर को बहुरंगी एलईडी लाईटों से सजाया गया है, तथा महोत्सव का सजीव प्रसारण की व्यवस्था के साथ ही ा साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : डी एस बी परिसर में छात्रों की समस्याओं को परिसर निदेशक के सामने रखा एबीवीपी ने
सभी व्यवस्थाओं का दायित्व एसडीएम विनोद कुमार को सौंपी गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मन्दिर परिसर में सफाई व्यवस्था के साथ ही सामाजिक दूरी , सैनेटाइजेसन तथा मास्क का प्रयोग कराया जा रहा है। प्रशासन को व्यवस्था में नैनादेवी मन्दिर ट्रस्ट, रामसेवक सभा, पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय लोगो द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.