नंदा देवी महोत्सव विशेष : ये मर्जी भी मां नंदा की ही होगी

नंदा देवी महोत्सव विशेष : ये मर्जी भी मां नंदा की ही होगी

नंदा देवी महोत्सव विशेष : ये मर्जी भी मां नंदा की ही होगी

Share this! (ख़बर साझा करें)
  • ये शब्द थे मां के उन भक्त्तों के, जो दूर से  मंदिर के  बाहर  शीश नवाज कर बिना दर्शन किये कर घरों को वापस लौट गए
  • किसी ने मंदिर गेट को स्पर्श कर मां का आशीर्वाद लिया तो शीश नवाज कर श्रद्धा जताई। 
  • ठंडी सड़क गेट से एक झलक मां नंदा सुनंदा के दर्शन कर भक्त हुए खुश

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- आज अष्टमी का दिन था। मां नंदा-सुनंदा बेपनाह सुंदरता के साथ भोर से होने से पहले ही मां नैना देवी मंदिर परिसर में अपने सिंहासन में विराजमान हो चुकी थी और मां के भक्त्तों का जुटना भी पौ फटने से पहले ही शुरू हो चुका था। जैसे जैसे दिन चढ़ने लगा, वैसे वैसे श्रद्धालुओं के पग भी मंदिर की ओर बढ़ते चले गए। मगर कोरोना संक्रमण की पाबंदियों ने उन्हें मंदिर गेट से आगे बढ़ने की इजाजत नही दी। किसीने ने मंदिर गेट को स्पर्श कर मां का आशीर्वाद लिया तो किसी ने गेट के सामने शीश झुकाकर मां को नमन किया । इसी तरह गेट के आगे मत्था टिकाने वाले श्रद्धालु मां के प्रति पूर्ण आस्था जताते हुए वापस घरों को लौट गए।

मां नंदा देवी महोत्सव में, नैना देवी मंदिर में प्रवेश न मिलने पर ठंडी सड़क गेट से मां के जयकारे लगाते भक्तजन।

इस बीच ऐसे श्रद्धालीलुओं की कमी भी नही थी, जो किसी भी तरह मां नंदा-सुनंदा की एक झलक पाने के लिए मंदिर में किसी भी तरह प्रवेश पाना चाहते थे , और वो मंदिर जाने वाले ठंडी सड़क वाले मार्ग पर पहुँच गए। वंहा भी मंदिर परिसर में प्रवेश  की कोई गुंजाइश नही थी, पर संतोषजनक था कि वंहा दूर से मां नंदा- सुनंदा के दर्शन हो रहे थे। भक्त्तों के लिए मां की इतनी सी झलक भी काफी था।  वंही से हाथ जोड़े, शीश नवाजा और मां का जयकारा लगाया। इस बीच कुछ भक्त्तों ने कहा, ये मर्जी भी मां नंदा की ही होगी। 

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page