पत्रकारों का संगठन नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स(एनयूजे उत्तराखंड) कोरोना संकटकाल में जरूरतमंदों की मदद के लिए आया आगे
नैनीताल ( nainilive.com )- नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स(एनयूजे उत्तराखंड) कोरोना संकटकाल में प्रदेशभर में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आयी है। विभिन्न क्षेत्रों में यूनियन के सदस्य संस्थागत और व्यक्तिगत रूप से लोगों को भोजन, सूखा राशन और चिकित्सकीय सहायता पहुंचा रहे हैं।
बागेश्वर में जिलाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय लाक डाउन के दिन से ही यूनियन की अपनी टीम और रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मजदूरों और गरीबों को लगातार जरूरत का सामान उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बागेश्वर के साथ गरूड़, कपकोट, कांडा क्षेत्र में भी योगदान किया। चम्पावत के जिलाध्यक्ष जगदीश राय ने अपनी कार्यकारिणी के साथियों को साथ लेकर जहां कोरोनावायरस के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया वहीं विभिन्न क्षेत्रों से पलायन कर लोहाघाट पहुंचने वाले मजदूरों को जलपान राशन आदि से मदद की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर भी लोहाघाट में स्थानीय जनता और व्यापारियों को जागरूक किया।
नैनीताल के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी की टीम ने पूरे क्षेत्र में दिन-रात सेवा कार्यों में लगे हल्द्वानी के पुलिसकर्मियों को फल आदि वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया। इसी जनपद की ‘धारी ब्लाक’ की टीम ने जागरूकता अभियान के साथ साथ एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में यूनियन का योगदान जमा कराया। पौड़ी जनपद की संगठन मंत्री अंजना गोयल ने भी एसडीएम के माध्यम से 11,000 रूपये का योगदान राहत कोष में भेजा। हरिद्वार के साथियों ने जहां सूखा राशन ग़रीबों को बांटा वहीं आवारा पशुओं की सेवा भी कर रहे हैं।
हल्द्वानी में यूनियन की आईटी सेल प्रभारी संदीप पांडेय एक संस्था के माध्यम से फ्रंट लाइन की सेवा कर कर रहे हैं। इसी तरह नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की विभिन्न इकाइयों के पत्रकार साथी जगह-जगह व्यक्तिगत, संस्थागत और अन्य माध्यमों से कोरोना के संकटकाल में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.