कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर के नेवल यूनिट एनसीसी के कैडेट गौरव तड़ियाल लेंगे आरडीसी परेड में हिस्सा
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर के नेवल यूनिट एनसीसी के कैडेट गौरव तड़ियाल इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी कंटिजेंट में सम्मिलित होकर राजपथ पर परेड करेंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ रीतेश साह ने बताया कि नेवल एनसीसी कैडेट पेटी ऑफिसर गौरव तड़ियाल डीएसबी परिसर नैनीताल में बीएससी पंचम वर्ष सेमेस्टर के छात्र हैं और वह इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर एनसीसी कंटिजेंट का हिस्सा बनेंगे।
गौरव तड़ियाल के साथ सीनियर कैडेट कैप्टन अमन कुमार व कैडेट सचिन जलाल प्रधानमंत्री रैली मैं प्रतिभाग करेंगे। वही कैडेट कैप्टन मनीषा तिवारी व पीओ कैडेट अंकिता कुल्याल सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ प्रधानमंत्री रैली मैं भी प्रतिभाग करेंगे। कैडेट हिमांशु मठपाल और कैडेट आकांक्षा चंद बेस्ट कैडेट श्रेणी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कैडेट्स की इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एनके जोशी, कमान अधिकारी 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी कमांडर डीके सिंह, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एच सी एस बिष्ट, निदेशक शोध प्रो0 ललित तिवारी, निदेशक डीआईसी प्रो0 संजय पंत, निदेशक आइक्यूएसी प्रो0 राजीव उपाध्याय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 डीएस बिष्ट, चीफ प्रॉक्टर प्रो0 नीता बोरा शर्मा, निदेशक यूजीसी एचआरडीसी प्रोफेसर दिव्या उपाध्याय जोशी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ0 गगनदीप होती, क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 नागेंद्र शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कैडेट्स को शुभकामनाएं प्रदान की।
क्या होती है गणतंत्र दिवस आरडीसी परेड ?
गणतंत्र दिवस परेड आरडीसी परेड कैम्प है जिसे RDC के नाम से भी जाना जाता है। यह एनसीसी का सबसे बड़ा कैम्प माना जाता है। शामिल होने के लिए कैडेट्स को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है और सितंबर माह से चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है। पहले यूनिट स्तर पर फिर ग्रुप स्तर पर चयन के पश्चात् प्री रिपब्लिक डे कैंप से चयन किया जाता है जिसके पश्चात कैडेट्स देहरादून जाते हैं जहां पर कैडेट्स को चयन करके दिल्ली भेजा जाता है और दिल्ली में अंतिम रूप से कैडेट्स का चयन किया जाता है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.