एनसीसी नेवल यूनिट नैनीताल का सात दिवसीय एनुअल ट्रेनिंग कैंप का हुआ शुभारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में सात दिवसीय एनुअल ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ दिनांक 27 जनवरी 2021 से किया गया। कैम्प कमांडेंट व कमांडिंग आफिसर कमांडर डी के सिंह ने बताया कि कैंप कोविड-19 के दृष्टिगत 10 दिवस के स्थान पर बी सर्टिफिकेट प्रतिभागियों के लिए 5 दिन तथा सी सर्टिफिकेट प्रतिभागियों के लिए 7 दिन की अवधि के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 फरवरी 2021 को संपन्न होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डी एस बी परिसर, नैनीताल राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, सीआरएसटी इंटरमीडिएट कॉलेज तथा शहीद मेजर राजेश सिंह अधिकारी इंटरमीडिएट कॉलेज के 162 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु चस्पा किये हेल्पलाइन स्टीकर्स


कैम्प एडजुटेंट व कैम्प प्रशिक्षण अधिकारी सब ले0 डॉ रीतेश साह ने बताया कि इस प्रशिक्षण अवधि में एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी विषय, नौसेना के विषय के साथ-साथ डिजिटल बैंकिंग,आपदा प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ्य, कोविड 19 के प्रभाव, पर्यावरण संचेतना, राष्ट्रीय एकता, अनुशासन जैसे विभिन्न विषयों से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही कैडेट्स को परेड तथा वेपन ट्रेनिंग का भी अभ्यास कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए


आज कैंप के द्वितीय दिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री नारायण प्रदीप नारायण आर्य के द्वारा डिजिटल बैंकिंग डिजिटल माध्यम से की जाने वाली धोखा घड़ी के विषय में कैडेट्स को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की उन्होंने एसबीआई के योनो एप, भीम पे, ई पे, फास्टैग, सिक्योर ओटीपी,भारत क्यूआर के अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के अंतर्गत बैंकिंग कार्य प्रणाली के विषय में भी कैडेट्स को विस्तार से जानकारी दी। उनके साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाल के श्री अविनाश तथा तूहीना सेन द्वारा भी कैडेट्स को एटीएम कार्ड की क्लोनिंग, डिजिटल लेन देन, विभिन्न ऑनलाइन एप्स के प्रयोग व ऑनलाइन धोखे से बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग ने लगाया नैब गौलापार में दृष्टि बाधित दिब्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर


दोपहर के सत्रों में बीडी पांडे चिकित्सालय के चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर के धामी डॉ अनिरुद्ध गंगोला तथा डॉ मोनिका कांडपाल द्वारा कैडेट्स को स्वच्छता रखने, स्वस्थ रहने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। डॉ के एस धामी ने कैडेट्स का आवाहन करते हुए कहा कि लोग एनसीसी कैडेट्स पर अत्यधिक भरोसा करते हैं तो ऐसे में उनकी जिम्मेदारी अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण होती है। एनसीसी कैडेट्स अपनी पढ़ाई के साथ एनसीसी की गतिविधियां भी करते हैं साथ में सामाजिक परिवर्तन का भी महत्वपूर्ण माध्यम बनते हैं।
मोनिका कांडपाल ने एनसीसी कैडेट्स को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करें उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी देखरेख से बड़ी बीमारियों को दूर किया जा सकता है उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही ईश्वर को प्राप्त करने का दूसरा रूप है डॉ अनिरुद्ध गंगोला ने कैडेट्स को कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में लोगों को जागरूकता प्रदान करना बड़ा काम होगा और उस में एनसीसी कैडेट महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण


इस कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी सब ले0 गोविंद बोरा, सब ले0 शैलेन्द्र चौधरी, सब ले0 नवीन धुसिया, जय बोरा, भगवत बिष्ट, चीफ पेट्टी अफसर दिनेश शर्मा, मुकेश उनियाल, विजय गुप्ता, रविन्द्र कुमार, जयभान सिंह, राहुल मेधवाल, पंकज ओली, नवनीत, कमलेश जोशी, रमेश तिवारी, विनीत पांडेय,महेश , कमलेश बोरा सहित 162 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु चस्पा किये हेल्पलाइन स्टीकर्स

नैनीताल जिले में आयोजित होंगे राशन कार्डों के लिए विशेष शिविर , जिलाधिकारी सविन बंसल ने जारी किया रोस्टर

समाज कल्याण निदेशालय पहुँचे आयोग उपाध्यक्ष पी सी गोरखा

दुखद समाचार : कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी की सास का निधन

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page