डिस्ट्रिक्ट बार के नीरज साह बने अध्य्क्ष दीपक रूबाली सचिव
बड़ी जीत दर्ज करते हुवे मनीष बने कोषाध्यक्ष
शिवांशु जोशी , नैनीताल (nainilive.com) – डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में नीरज साह को एसोसिएशन का नया अध्य्क्ष व दीपक रूवाली को सचिव चुन लिया गया इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तरुण चंद्रा,कोषाध्यक्ष पद पर मनीष कांडपाल ने भी अपने पदों पर जीत दर्ज करी है वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय सुयाल,संयुक्त सचिव पद पर किरन आर्य व उमेश कांडपाल,ऑडिटर पद पर मेघा उप्रेती सुयाल को निर्विरोध चुन लिया गया इन पदों पर किसी प्रत्याशी ने नामांकन नही कराया था चुनाव में कुल 326 अधिवक्ताओं में से 255 अधिवक्ताओं ने अपने मत का
यह भी पढ़ें :हरिद्वार जिले के सभी स्कूल 15 अप्रैल तक रहेंगे बंद
यह भी पढ़ें :डीएम ने दिए निर्देश – कहा फिर से टीआरसी को बनाया जाए कोविड सेंटर
यह भी पढ़ें इंडियन आइडल फेम पवनदीप हुए कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें :नैनीताल में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रतिष्ठित स्कूल सेंट मेरिज को किया गया बंद
यह भी पढ़ें : चिंताजनक : नैनीताल में आज आये कोरोना के 22 संक्रमित मरीज
यह भी पढ़ें : कुंभ मेले में देवदूत साबित हो रहे हैं सीआरपीएफ के जवान
प्रयोग किया देर शाम 6 बजे चुनाव अधिकारियों ने विजयी प्रत्याशियो की घोषणा करी यहां अध्य्क्ष व सचिव पद पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला अध्य्क्ष पद पर विजयी नीरज साह को 105 व ओमकार गोस्वामी 88 व मंजू कोटलिया को 54 वोट मिले सचिव पद पर दीपक रूवाली को 125 व भानु प्रताप सिंह मौनी को 119 वोट मिले कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तरुण चंद्रा को 145 स्वाति परिहार को 96 वोट मिले कोषाध्यक्ष पद मनीष कांडपाल ने बड़ी जीत करते हुवे 150 मत प्राप्त किये जबकि इसी पद पर चुनाव लड़ रहे मोहम्मद खुर्शीद को 94 मतों से संतोष करना पड़ा। शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हुवे मतदान शाम तीन बजे तक चला जिसके बाद साड़े बजे से वोटो की गिनती शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चली।अंत मे चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा करी।
यह भी पढ़ें : प्राधिकरण की नजरों के सामने नगरपालिका की जमीन पर कर डाला अवैध निर्माण
यह भी पढ़ें : ज्योलिकोट क्षेत्र में देर रात अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा कैंटर
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी पुलिस की तत्परता से घर से गायब बच्ची को ढूंढ सकुशल सौंपा परिजनों को
इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला बार एसोसिएशन से आये ऑब्जर्वर प्रभात कुमार चौधरी सहायक चुनाव अधिकारी बीके सांगुड़ी,प्रमोद बहुगुणा ,शंकर चौहान मुकेश चंद्र,शिवांशु जोशी,कार्यालय सहायक गौतम कुमार मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.