कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शोध अनुभाग के नए भवन हुआ लोकापर्ण

Share this! (ख़बर साझा करें)

विश्वविद्यालय को बहुआयामी एवं बहूद्देशीय बनाते हुए विद्यार्थियों में छिपी हुई नैसर्गिक प्रतिभा को तलाशाने व तराशने के प्रयास किया जायेगा – कुलपति प्रो० एन०के० जोशी

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- किसी भी क्षेत्र में शिक्षा, संस्कृति और समरसता में विश्वविद्यालय की भूमिका अहम है। ऐसी ही भावना के साथ कुमाऊँ विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। विश्वविद्यालय इसी पथ पर अग्रसर है और बेहतरीन परिणाम आना प्रारंभ हो गए हैं। यह उदगार गुरुवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शोध अनुभाग के नए भवन के लोकापर्ण में कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने अभिव्यक्त किए। उन्होंने विश्वविद्यालय को बहुआयामी एवं बहूद्देशीय बनाने की दिशा में प्रयास करते हुए विद्यार्थियों में छिपी हुई नैसर्गिक प्रतिभा को तलाशाने व तराशने के प्रयास करने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

आज दिनाँक 03 मार्च 2022 को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शोध अनुभाग के नए भवन का लोकापर्ण कुलपति प्रो० एन० के० जोशी द्वारा किया गया। शोध अनुभाग के नए भवन का लोकापर्ण वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। इस अवसर पर सभी आमंत्रित प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो० ललित तिवारी द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, निदेशक डीएसबी परिसर प्रो० एल०एम० जोशी, परीक्षा नियंत्रक प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी एवं विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page